न सलमान, ना आमिर... ये बॉलीवुड सुपरस्टार है दुनिया का चौथा सबसे अमीर एक्टर, 7400 करोड़ है Net Worth
हाल ही में टॉप 10 सबसे अमीर ग्लोबल एक्टर्स की लिस्ट जारी हुई है जिसमें चौथे पायदान पर एक बॉलीवुड का एक्टर है जिसकी कमाई हजारों करोड़ में है। यह अभिनेता न सलमान खान हैं और ना ही आमिर खान। इस अभिनेता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। चलिए आपको दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स पॉपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनकी पहुंच हॉलीवुड तक है। यही नहीं, कुछ बॉलीवुड स्टार्स तो हॉलीवुड पर भी भारी पड़ते हैं। जैसे हाल ही में हुआ। हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले एक एक्टर ने हॉलीवुड स्टार्स जॉर्ज क्लूनी, रॉबर्ट डे नीरो और ब्रैड पिट जैसे स्टार्स को पछाड़कर खुद दुनिया का चौथा सबसे अमीर एक्टर बन गया है।
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हैं। बॉलीवुड के पठान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं जिनकी नेट वर्थ आपके होश उड़ा देगी।
हजारों करोड़ के मालिक बने शाह रुख
शाह रुख खान ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह फिल्मों में आए और पिछले पांच दशक से वह सिनेमा पर राज कर रहे हैं। एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवीज देने के बाद शाह रुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह बन गए हैं। आज उनकी सिर्फ फिल्में ही करोड़ों रुपये नहीं कमाती हैं, बल्कि वह खुद भी हजारों करोड़ों के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan करते हैं घर की सफाई, बोले- 'जब मैं सेट पर नहीं होता हूं तो...'
Photo Credit - X
चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं शाह रुख खान
Esquire मैगजीन ने टॉप 10 सबसे अमीर ग्लोबल एक्टर्स (TOP 10 Worlds Richest Actors) की लिस्ट जारी की है जिसमें एक नाम शाह रुख का भी है। वह चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं जबकि पहले पायदान पर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर (Arnold Schwarzenegger), दूसरे नंबर पर ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन (Dwayne ‘The Rock’ Johnson) और तीसरे नंबर पर टॉम क्रूज (Tom Cruise) हैं।
Photo Credit - X
शाह रुख खान की नेट वर्थ
शाह रुख खान ने नेट वर्थ के मामले में जैकी चैन, टॉम हन्क्स, जैक निकोल्सन, ब्रैड पिट, रॉबर्ट डे निरो और जॉर्ज क्लूनी को पीछे छोड़ दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख आज 876.5 मिलियन डॉलर यानी 7400 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
बाकियों की नेट वर्थ के बारे में भी जानिए...
- अर्नाल्ड श्वार्जनेगर - 12,814 करोड़
- ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन - 10,234 करोड़
- टॉम क्रूज -7,662 करोड़
- शाह रुख खान -7,400 करोड़
- जॉर्ज क्लूनी - 6,381 करोड़
- रॉबर्ट डे निरो - 6,321 करोड़
- ब्रैड पिट - 5,108 करोड़
- जैक निकोल्सन - 5,074 करोड़
- टॉम हंक्स - 4,918 करोड़
- जैकी चैन - 4,790 करोड़
बात करें वर्क फ्रंट की तो शाह रुख खान आगामी फिल्म किंग (King) में नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक डेट कन्फर्म नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।