‘पहननी थी अजीब ड्रेस…’ Shah Rukh Khan ने ठुकराई थी करण जौहर की फिल्म, स्क्रिप्ट देखते ही किया था मना
हिंदी सिनेमा में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) कई हिट फिल्में दे चुके हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वेव्स समिट 2025 में भी एक्टर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चर्चा में हिस्सा लिया और करण जौहर की फिल्म ठुकराने का किस्सा सुनाया। मूवी के रोल की ड्रेस की वजह से किंग खान ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर्स से लेकर एक्ट्रेसेज के साथ उन्होंने काम किया है। यही कारण है कि उनके पास फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ रोचक किस्से होते हैं। वेव्स समिट 2025 में एक्टर चर्चा के लिए दीपिका पादुकोण के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान उन्होंने करण जौहर की फिल्म का ऑफर रिजेक्ट करने का किस्सा सुनाया।
जिस फिल्म से शाह रुख खान का नाम जुड़ जाता है, उसे देखने की एक्साइटमेंट किंग खान के फैंस में बढ़ जाती है। पठान और जवान फिल्म के हिट होने के बाद सिनेमा लवर्स बेसब्री से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने फिल्मी दुनिया के मशहूर फिल्म निर्माता और डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ठुकराने का किस्सा शेयर किया है, जिनकी फिल्मों का हिस्सा बनने का सपना बॉलीवुड में स्ट्रगल करने वाले स्टार्स देखते हैं।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने इन दो एक्ट्रेस के साथ दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में, ब्लॉकबस्टर बनीं जोड़ी
स्क्रिप्ट सुनते ही ठुकराया था फिल्म का ऑफर
वेव्स समिट का आगाज आज हुआ और इसके एक पैनल चर्चा में शाह रुख मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि 'करण जौहर मेरे घर पर एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे, जिसमें पूरी फिल्म में मुझे स्कर्ट पहननी थी। यही एक वजह थी कि मैंने उस फिल्म में काम ना करने का फैसला लिया था। दरअसल, यह पुराने समय की उन फिल्मों में से एक थी, जिसमें पहले पुरुष स्कर्ट पहनते थे। लेकिन मेरे जैसा स्टार स्कर्ट क्यों पहनेगा?'
इस पर सफाई देते हुए करण ने कहा शाह रुख को एक फिल्म में स्कर्ट पहननी थी, लेकिन यह किरदार के लिए था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह रुख ने मजाक में कहा, उश किरदार के लिए तू खुद स्कर्ट पहनकर, खुद एक्टिंग करना।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।