Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने इन दो एक्ट्रेस के साथ दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में, ब्लॉकबस्टर बनीं जोड़ी

    बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपने अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। बात हिट फिल्मों की करें तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ एक्ट्रेस के साथ शाह रुख की फिल्में सबसे ज्यादा सफल साबित हुई हैं। इन हिट जोड़ियों ने कमाई के मामले में धमाल मचाया और सिनेमा लवर्स के दिलों में भी हमेशा के लिए जगह कायम की।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 01 May 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान के साथ इन एक्ट्रेस की जोड़ी की गई पसंद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। तीन दशक के लंबे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पठान और जवान जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। एक्टर दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। ऐसे तो किंग खान ने बी टाउन की ज्यादातर पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन चुनिंदा एक्ट्रेसेज हैं, जिनके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस भी उनके साथ काम करना चाहती हैं। दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, अनुष्का और काजोल जैसी एक्ट्रेस के साथ शाह रुख ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज बात उन एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी अभिनेता के लिए सबसे ज्यादा लकी साबित हुई है।

    शाह रुख खान के साथ काजोल की जोड़ी

    बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों की लिस्ट में शाह रुख और काजोल का नाम शामिल किया जाता है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लेकर कुछ कुछ होता है जैसी कई हिट फिल्मों में दोनो ने काम किया है। रोमांटिक जॉनर की मूवीज में दोनों की जोड़ी को सबसे ज्यादा प्यार मिला है। शाह रुख-काजोल की 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Anushka Sharma Birthday: शादी के समय अनुष्का शर्मा ने बदला था Virat Kohli का नाम, शाह रुख से जुड़ा है कनेक्शन

    शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण की हिट फिल्में

    दीपिका पादुकोण का नाम भी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके साथ किंग खान की जोड़ी को पसंद किया गया है। दीपिका-शाह रुख ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। सफल फिल्मों की बात करें, तो दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर 5 हिट फिल्में दी हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा, कई अन्य दिग्गज एक्ट्रेस के साथ भी शाह रुख खान ने काम किया है। प्रीति जिंटा के साथ उन्होंने दो हिट फिल्में दी हैं। माधुरी दीक्षित और शाह रुख की जोड़ी को भी बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया है। दोनों ने कई हिट फिल्में एक साथ दी हैं। वहीं, बी टाउन की चर्चित एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ शाह रुख की दो फिल्में हिट रही हैं।

    ये भी पढ़ें- WAVES 2025: देश के पहले WAVE समिट का आयोजन करेंगे पीएम मोदी, अक्षय-आलिया से लेकर ये सितारें करेंगे शिरकत