Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma Birthday: शादी के समय अनुष्का शर्मा ने बदला था Virat Kohli का नाम, शाह रुख से जुड़ा है कनेक्शन

    Updated: Thu, 01 May 2025 01:01 PM (IST)

    साल 2008 में यशराज की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अनुष्का शर्मा दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह फिल्मी पर्दे से लंबे समय से दूर हैं लेकिन उनकी काउंटिंग आज भी ए-लिस्टर्स एक्ट्रेस में होती है। 1 मई को अनुष्का अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं इस मौके पर पढ़ें उनकी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा के 37वें जन्मदिन पर पढ़ें उनसे जुड़ा मजेदार किस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। साल 2008 में फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अपनी शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने पर्दे पर अलग-अलग तरह के कई दिलचस्प किरदार निभाए। जितना सफल उतना करियर रहा है, उतनी ही खूबसूरत उनकी असल जिंदगी की प्यार की कहानी भी रही है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के वह दो चमकते सितारे हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शैम्पू एड शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात ने कैसे प्यार में बदली ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी के दौरान अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर का नाम ही बदल दिया था। क्या थी इसकी वजह, क्यों अनुष्का को बदलना पड़ा था, विराट कोहली का नाम और क्या है शाह रुख खान से उसका ताल्लुक, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जाने उनकी शादी से जुड़ी ये दिलचस्प कहानी। 

    अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का रखा था ये नाम

    1 मई 1988 में अयोध्या उत्तर प्रदेश में जन्मी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की क्लासिक अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह खुद को विवादों से कोसों दूर रखती हैं। अनुष्का ने शादी से पहले विराट कोहली को काफी समय तक डेट किया, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा। वैसे सिर्फ डेटिंग ही नहीं, अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए भी एडी से चोटी का दम लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें: चल गया पता! सिर्फ इस वजह से Anushka Sharma और Virat Kohli देश छोड़ लंदन में हुए शिफ्ट

    anushka sharma birthday

    Photo Credit- Instagram

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में सीक्रेट वेडिंग की थी। उनकी शादी में इतने लिमिटेड लोग थे कि इसकी किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई। इस दौरान अनुष्का ने तो विराट का नाम तक बदल दिया था, जिसके बारे में खुद अभिनेत्री ने बताया था। 'परी' एक्ट्रेस ने पुराने इंटरव्यू में वोग मैगजीन से बात करते हुए कहा था, "हम अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखना चाहते थे कि जब मैं केटरर से बात कर रही थी, तो हमने वहां अपने फेक नाम बताए। विराट का नाम हमने 'राहुल' बताया था"। 

    anushka sharma_virat kohli

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख खान का विराट के नाम से जोड़ा कनेक्शन

    शाह रुख खान, अनुष्का शर्मा के पहले को-स्टार हैं। ऑनस्क्रीन किंग खान ने ही सबसे ज्यादा फिल्मों में 'राहुल' का कैरेक्टर निभाया है। फिलहाल अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री से दूर अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने साल 2021 में अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया था और उसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। 

    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म लंदन में हुआ था, जिसके बाद से लगातार ये खबरें आ रही थी कि ये कपल इंडिया छोड़कर जल्द ही विदेश शिफ्ट हो सकता है। हालांकि, इस पर दोनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। 

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma नहीं, ये हीरोइन बनने वाली थी सुल्तान की 'आरफा', Salman Khan ने फिल्म से निकालने की बताई थी वजह