Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma नहीं, ये हीरोइन बनने वाली थी सुल्तान की 'आरफा', Salman Khan ने फिल्म से निकालने की बताई थी वजह

    Salman Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान (Sultan) में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आरफा की भूमिका निभाई थी। हालांकि क्या आपको पता है कि इस भूमिका के लिए वह पहली पसंद नहीं थीं। इस किरदार को पहले कोई और बॉलीवुड अभिनेत्री निभाने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया था। जानिए उस अभिनेत्री के बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 16 Mar 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    ये अभिनेत्री बनने वाली थी सुल्तान की आरफा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में एक नाम सुल्तान (Sultan) का भी है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बजट के तीन गुना से ज्यादा कमाई की थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के ऊपर नेट कलेक्शन किया था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 614 करोड़ रुपये के आसपास रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तान में पहली बार सलमान खान के साथ लीड रोल में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आई थीं। यह उनके करियर की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जो पीके फिल्म के बाद उनका करियर को एक लेवल और ऊंचाई पर ले गया था। हालांकि, शायद ही आपको पता हो कि पहले अनुष्का को आरफा के किरदार के लिए नहीं चुना गया था।

    ये हीरोइन बनने वाली थीं सुल्तान की आरफा

    जी हां, अनुष्का शर्मा सुल्तान में आरफा के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थीं। उनकी जगह लीड रोल में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को पहले चुना गया था। इसका खुलासा खुद सलमान खान ने एक बार किया था। मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने के लिए 2022 में बिग बॉस के वीकेंड का वार में आई थीं।

    Mrunal Thakur

    Mrunal Thakur - Instagram

    क्यों फिल्म से बाहर हुईं मृणाल ठाकुर?

    इस दौरान सलमान खान ने रिवील किया था कि मृणाल ठाकुर पहले उनकी हीरोइन बनने वाली थीं लेकिन उनके लुक की वजह से वह बाहर हो गईं। मृणाल को इसलिए फिल्म में नहीं कास्ट किया गया था, क्योंकि वह उस समय रेसलर नहीं लगती थीं। उन्होंने अपना काफी वजन घटा लिया था और फिजिकली वह फिल्म की टीम की उम्मीदों पर नहीं खरी उतर पा रही थीं। ऐसे में मृणाल की जगह अनुष्का को कास्ट किया गया।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor के बाद Spirit में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, प्रभास की फिल्म में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

    Anushka Salman

    Salman Khan with Anushka Sharma - IMDb

    मृणाल ने इस फिल्म से किया था डेब्यू

    अगर मृणाल ठाकुर ने सुल्तान कर ली होती तो यह उनकी डेब्यू फिल्म होती। खैर, मृणाल ने साल 2018 में लव सोनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह गोल्ड, जर्सी, सीता रामम, हाय नन्ना, सुपर 30 और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपना करियर टीवी शो से शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के बचाव में उतरीं Mrunal Thakur, 'एनिमल' को लेकर कहा- 'अगर आपको नहीं पसंद तो'