'आप एक्टर नहीं हो...' , Kangana Ranaut की Emergency देखने के बाद क्या बोली Mrunal Thakur
कंगना रनौत किसी भी रोल में खुद को इस कदर ढालती हैं कि उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि सामने वही शख्स खड़ा हो। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने के बाद वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म इमरजेंसी में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया था। हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने पिता के साथ फिल्म देखी और इसका रिव्यू किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह जिस भी किरदार को हाथ में लेती हैं, उसमें पूरी तरह से रम जाती हैं। हाल ही में ऐसा देखने को भी मिला, जहां उन्होंने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में खुद को इस कदर ढाला कि दर्शक भी हक्के-बक्के रह गए। 17 जनवरी 2024 में रिलीज हुई 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भले ही पिछड़ गई हो, लेकिन तारीफों में सबसे आगे रही।
जिसने भी कंगना रनौत की इमरजेंसी सिनेमाघरों में देखी, वह खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सका। हाल ही में सीता-रामम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अपने पिता के साथ 'इमरजेंसी' देखकर आईं। थिएटर से बाहर आने के बाद उन्हें फिल्म कैसी लगी, इसे लेकर एक्ट्रेस ने रिव्यू किया और अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
मृणाल ठाकुर को कैसी लगी इमरजेंसी?
मृणाल ठाकुर ने कंगना रनौत ने फिल्म देखने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरजेंसी के कई पोस्टर्स शेयर किए। इन पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही उन्होंने 'इमरजेंसी' को लेकर एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा, "मैंने हाल ही में अपने पिता के साथ इमरजेंसी थिएटर में देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं। कंगना रनौत की बड़ी फैन होने के नाते, मैं इस फिल्म के बिग स्क्रीन पर आने का एक लंबे समय से इंतजार कर रही थी। यह एक मास्टरपीस है"।
जर्सी एक्ट्रेस ने कंगना रनौत की फिल्म की आगे तारीफ करते हुए लिखा,
"गैंगस्टर से लेकर क्वीन और तनु वेड्स मनु-मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी, कंगना रनौत की हमेशा अपनी बाउंड्री को पुश किया और अपने शानदार टैलेंट से मुझे बहुत इंस्पायर किया है। फिल्म में कोई सीन ऐसा नहीं है जो छूटा है। कैमरा वर्क से लेकर, कॉस्टयूम और सभी की परफॉर्मेंस हर छोटी चीज पर ध्यान दिया गया है"।
Photo Credit- Instagram
मृणाल ठाकुर ने बताया कौन सा सीन है उनका सबसे फेवरेट
मृणाल इमरजेंसी की तारीफ करते हुए यही नहीं रुकीं, उन्होंने ये भी बताया कि बतौर डायरेक्टर कंगना का काम उन्हें कैसा लगा। एक्ट्रेस ने लिखा,
"आपने एक निर्देशक के रूप में बहुत ही शानदार काम किया है। मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है, जिसमें सेना अधिकारी दूरबीन से देखता है, नदी के दूसरे किनारे पर वह दृश्य सभी इमोशंस को परफेक्ट तरह से कैप्चर करता है। स्क्रीनप्ले से लेकर डायलॉग्स, म्यूजिक, एडिटिंग सभी बहुत इंगेजिंग हैं। सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है"।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "कंगना आप एक एक्टर नहीं हो, बल्कि एक असली कलाकार और सभी के लिए प्रेरणा हो। जिस तरह से आप चुनौतीपूर्ण किरदारों को लेती हैं, वह सराहनीय है। हर सीन में आपका क्राफ्ट अच्छे से दिखाई देता है"। मृणाल ठाकुर ने कंगना रनौत की तारीफ करने के साथ ही हर फैंस से ये गुजारिश भी की कि वह ये फिल्म जरूर देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।