Emergency Day 11 Collection: कंगना की फिल्म को मिली एक दिन की खुशी! 11वें दिन फिर लड़खड़ाई कमाई
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इमरजेंसी में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड क्वीन के फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज डेट कई बार टलने के बाद 17 जनवरी को मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब इमरजेंसी की 11वें दिन की कमाई (Emergency Day 11 Collection) का आंकड़ा सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर कलेक्शन नहीं कर पा रही है। 10वें दिन इमरजेंसी की कमाई में उछाल जरूर देखने को मिला था। इससे अंदाजा लगाया गया कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न लिया है, लेकिन अब यह अनुमान गलत साबित होता नजर आ रहा है।
इमरजेंसी ने पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई से शुरुआत की। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला, लेकिन सप्ताह के आखिरी दिन तक पहुंचते ही फिल्म के लिए 1 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया। पहले सप्ताह में कंगना रनौत स्टारर फिल्म ने 14.3 करोड़ की कुल कमाई भारत में की। दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म कमाई के मामले में लड़खड़ाती नजर आई।
इमरजेंसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगना रनौत की फिल्म के लिए दसवां दिन नई उम्मीद लेकर आया। रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा इमरजेंसी की कमाई को मिला। कई दिनों के बाद फिल्म ने एक करोड़ के आंकड़े को पार किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना की मूवी ने 10वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, अगले ही दिन फिल्म टिकट की खिड़की पर कमाल नहीं दिखा पाई।
Photo Credit- Jagran
ये भी पढ़ें- Emergency Day 10 Collection: कंगना की फिल्म ने 10वें दिन दिखाया नया दम! कमाई जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की मानें तो 11वें दिन (Emergency Day 11 Collection) फिल्म ने महज 0.19 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसका मतलब है कि कमाई लाखों में सिमटकर रह गई। बता दें कि ये फाइनल आंकड़े नहीं है और इसमें थोड़ा फेरबदल होना संभावित होता है। फिर भी फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। कुल कमाई की बात करें तो इमरजेंसी ने अभी तक 16.8 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर फिल्म धीमी रफ्तार से चलती रही तो शायद ही यह कोई बड़ा कमाल कर पाएगी।
Photo Credit- Instagram
आपातकाल की घटना पर आधारित है फिल्म
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में 1975 से 1977 के दौरान आपातकाल लगाया गया था। इस घटना पर आधारित कंगना रनौत स्टारर फिल्म है। इसमें इंदिरा गांधी का किरदार कंगना ने निभाया है। वहीं, अनुपम खेर को भी लीड रोल की भूमिका में देखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।