Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने पर भड़का भारत, ब्रिटेन से कहा- सख्त एक्शन लेना होगा

    अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में विरोध किया। थिएटर में घुसकर कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल काटा। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और ब्रिटेन को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने ब्रिटेन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 24 Jan 2025 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन में फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग को किया गया बाधित।

    एएनआई, नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने जमकर हंगामा किया। कट्टरपंथियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की। अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। मंत्रालय ने यूके से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूके के सामने अपनी जिंता जाहिर कर चुके

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि किस तरह कई हॉलों में फिल्म 'इमरजेंसी' को रोका जा रहा है। हम लगातार यूके सरकार के समक्ष भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध और धमकी से जुड़ी चिंता जाहिर कर चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता है। फिल्म को बाधित करने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

    उचित कार्रवाई करेगा यूके

    विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यूके की सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि लंदन में हमारा उच्चायोग हमारे समुदाय के लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए नियमित रूप से संपर्क में है। उम्मीद करते हैं कि यूके इस मामले में सख्त और उचित कार्रवाई करेगा।

    अमेरिका सामने उठाया जाएगा पन्नू का मामला

    सोशल मीडिया पर अमेरिकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया में वह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दिख रहा है। जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या भारत ने अमेरिका के साथ इस मुद्दे को उठाया है।

    रणदीप जायसवाल ने कहा कि जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम ऐसे मामलों को अमेरिका के साथ उठाते हैं। इसलिए हम अमेरिकी सरकार के साथ ऐसे मुद्दे उठाते रहेंगे, जिनका हमारी सुरक्षा पर असर पड़ता है, जिनका भारत विरोधी एजेंडा है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में 3 दिन कोल्ड-डे की चेतावनी, पंजाब व हिमाचल में शीत लहर का अलर्ट; 11 राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के बुजुर्गों को संगम में डुबकी लगाने का मौका, मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल हुआ 'महाकुंभ'