Emergency Day 15 Collection: बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन ही ‘इमरजेंसी’ लगा पाई कंगना की फिल्म, औंधे मुंह गिरा कलेक्शन
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला गया। वहीं इमरजेंसी ने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म चर्चा में जरूर है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। साथ ही मूवी की अभी तक की कुल कमाई भी जान लेते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने हिसाब से काम करने के लिए कंगना रनौत जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी तमाम बाधाओं के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद आई, तो ट्रोलर्स ने उनकी फिल्म पर सवाल भी खड़े किए। इसके अलावा, फिल्म विवादों में भी घिरी। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 15वें दिन फिल्म का कैसा हाल रहा है।
कंगना की फिल्म नहीं कर पा रही है अच्छा प्रदर्शन
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की। इसके अगले ही दिन कमाई में उछाल देखने को मिला था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बार यूटर्न लेने की कोशिश की है। हालांकि, इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ है। ऐसा हम फिल्म के अभी तक के कमाई के आंकड़े को देखकर कह रहे हैं। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म के लिए करोड़ की संख्या में कलेक्शन करना भी मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें- Emergency Day 11 Collection: कंगना की फिल्म को मिली एक दिन की खुशी! 11वें दिन फिर लड़खड़ाई कमाई
Photo Credit- Jagran
इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सप्ताह में 14.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे सप्ताह इसने 3.19 करोड़ की कमाई की। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 14वें दिन फिल्म ने 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल, 10वें दिन फिल्म की कमाई कई दिनों के बाद करोड़ों की संख्या में आई थी और इसके बाद अंदाजा लगाया गया कि फिल्म फिर से कोई बड़ा कमाल दिखा सकती है। हालांकि, अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
Photo Credit- Instagram
कंगना की फिल्म 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई (Emergency Day 15 Collection) के मामले में सिमटती नजर आ रही है। तीसरे सप्ताह के पहले ही दिन मूवी ने महज 6 लाख की कमाई खबर लिखे जाने तक की है। हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। फिर भी ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आगामी दिनों में देखना होगा कि नई फिल्मों की रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कितने दिनों तक टिक पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।