Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency Day 12 Collection: धीरे-धीरे ही सही Kangana Ranaut की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, मंडे को हुआ कमाल

    Emergency Box Office Collection Day 11 कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमाने की भरपूर कोशिश कर रही है। गणतंत्र दिवस का फिल्म को भरपूर फायदा मिला और इसका कलेक्शन एक बार फिर से करोड़ों में पहुंच गया। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है आइए जानते हैं कितना रहा 11वें दिन का कलेक्शन?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    कितना हुआ इमरजेंसी का 11वें दिन का कलेक्शन (photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म इमरजेंसी की हालत रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही। फिल्म ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी जिसमें सबसे ज्यादा निगाहें कंगना रनौत के किरदार पर टिकी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का लगातार हो रहा था विरोध

    वहीं छुट्टी वाला वीक होने की वजह से मेकर्स को उम्मीद थी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिलेगा और इसके कलेक्शन में वृद्धि आएगी। फिल्म को इसकी कंट्रोवर्सी का भी कोई खास फायदा मिलता नजर नहीं आया। सिख समुदाय की तरफ से लगातार हो रहे विरोध की वजह से इसे पंजाब में रिलीज नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: Emergency Day 10 Collection: कंगना की फिल्म ने 10वें दिन दिखाया नया दम! कमाई जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

    इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी। पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल 14.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। 8वें दिन फिल्म ने केवल 40 लाख की कमाई की। इसके बाद 9वें दिन थोड़ी बढ़ोतरी हुई और फिल्म का कलेक्शन 85 लाख तक पहुंच गया। वहीं गणतंत्र दिवस का इसको फायदा मिला और लोग देशभक्ति की भावना में डूबने के लिए फिल्म देखने पहुंचे।

    कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन फिल्म की कमाई मे खास इजाफा हुआ और कलेक्शन 1.15 करोड़ पहुंच गया। वहीं अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो 11वें दिन का कलेक्शन 20 लाख के आसपास हो सकता है।

    अक्षय कुमार की फिल्म से है मुकाबला

    वहीं अन्य फिल्मों की बात करें तो इस वक्त इमरजेंसी के साथ अक्षय कुमार की स्काई फोर्स भी मैदान में है। ये एयर फोर्स के उन जांबाज योद्धाओं की दास्तां है जिन्होंने 1965 में लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान में घुस कर तबाही मचाई थी। इसके अलावा इमरजेंसी के साथ 17 जनवरी को आजाद भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अमन देवगन और राशा थडानी ने डेब्यू किया था।

    बता दें कि इमरजेंसी में कंगना रनौत ने ना सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि वो इसकी निर्माता और निर्देशक भी हैं। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और श्रेयश तलपड़े भी हैं।

    यह भी पढ़ें: फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने पर भड़का भारत, ब्रिटेन से कहा- सख्त एक्शन लेना होगा