Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor के बाद Spirit में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, प्रभास की फिल्म में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

    प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट (Spirit) का इंतजार बेताबी के साथ किया जा रहा है। संदीप रेड्डी वांगा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसे सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एंट्री हुई है। अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 16 Dec 2024 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    प्रभास की स्पिरिट में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत कम निर्देशक हैं, जिनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड में भी जबरदस्त है। इस लिस्ट में संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) भी शामिल हैं। कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले संदीप अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ आगामी फिल्म स्पिरिट (Spirit) ला रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी दबदबा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप रेड्डी वांगा ने साल 2021 में ही स्पिरिट का एलान कर दिया था। प्रभास स्टारर फिल्म एक कॉप एक्शन थ्रिलर होने वाली है। इस फिल्म में हीरो का नाम तो पहले ही रिवील हो गया है, लेकिन अब प्रभास की हीरोइन के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है।

    मृणाल ठाकुर की स्पिरिट में एंट्री

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट के लिए हीरोइन को चुन लिया है। कॉप थ्रिलर में जो हीरोइन प्रभास के साथ नैन लड़ाती हुई दिखाई देंगी, वो 32 साल की मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) हैं। कहा जा रहा है कि मृणाल लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में रियल लाइफ कपल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 300 करोड़ के बजट में बन रही प्रभास की Spirit, संदीप रेड्डी को सता रहा इस बात का डर, बोले- 'यह सबसे दर्दनाक...'

    Mrunal Thakur

    करीना-सैफ भी साथ आएंगे नजर 

    ऐसा पहली बार होगा, जब करीना और सैफ पहली बार साथ में कोई साउथ मूवी कर रहे हैं। साथ ही दोनों पहली बार निगेटिव रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में उनका निगेटिव रोल बहुत ही दमदार होने वाला है। संदीप इस फिल्म अन्य कहानियों से अलग सबसे हटकर बनाएंगे। फिलहाल, प्रभास को छोड़कर मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

    Kareena Kapoor Saif Ali Khan

    Kareena Kapoor Khan with husband Saif Ali Khan- Instagram

    कब रिलीज होगी स्पिरिट?

    संदीप रेड्डी वांगा स्पिरिट की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं। इसी साल उन्होंने खुलासा किया था कि वह इस फिल्म पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में वह इसे दमदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में वह एक पुलिस की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह 2026 में बड़े पर्दे पर उतर सकती है। 

    यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' फिल्म के विलेन MA Dong Seok? रेसलर्स को दे चुके हैं ट्रेनिंग