Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कैसे एनिमल से पहुंचे स्पिरिट तक, ओरिजिनल आइडिया के लिए ठुकराई थी प्रभास संग फिल्म

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:44 AM (IST)

    कबीर सिंह और एनिमल की सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने हिंदी ऑडियंस के बीच भी अपने पैर जमा लिए हैं। डायरेक्टर ने गिनी- चुनी फिल्में की है लेकिन इतना नाम कमा लिया है कि बड़े डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म बना रहे हैं।

    Hero Image
    संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कैसे एनिमल से पहुंचे स्पिरिट तक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई ब्यूरो। कई बार कहानी तो पहले लिख ली जाती हैं, लेकिन उन्हें बनाने में वक्त लग जाता है। फिल्म कबीर सिंह, एनिमल की सफलता के बाद फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा अब अगली फिल्म स्पिरिट की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर सिंह और एनिमल की सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने हिंदी ऑडियंस के बीच भी अपने पैर जमा लिए हैं। डायरेक्टर ने गिनी- चुनी फिल्में की है, लेकिन इतना नाम कमा लिया है कि बड़े डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट के नेशनल अवॉर्ड पर कंगना रनौत ने किया कटाक्ष, कहा- 'मुझे मिला सम्मान तो नाराज हो गई'

    डेढ़ साल में लिखी अर्जुन रेड्डी

    संदीप ने स्पिरिट फिल्म बनाने को लेकर बताया कि फिल्म अर्जुन रेड्डी की जब कहानी लिखी थी, तो पता नहीं था कि यह बनने वाली है, लेकिन मैं इस बात को लेकर स्पष्ट था कि इसे ही पहली फिल्म बनाना चाहता हूं। मैंने अर्जुन रेड्डी को करीब डेढ़ साल में लिखा था। मुझे लगता है कि जब आप कुछ लिख रहे होते हैं, तो उसमें मगन रहना ज्यादा जरूरी है, बजाय उसके लिखने के। यह आपको किरदारों की गहराई में ले जाता है। उसके बाद उसकी हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह बनाई। फिर एनिमल को लिखने में भी करीब डेढ साल का समय लगा था।

    यह भी पढ़ें- 'याद रख पछताएगी तू', शादी करने के चक्कर में Ankita Lokhande ने ठुकराई थी संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म

    जब प्रभास के साथ ऑफर हुई फिल्म

    जब कबीर सिंह फिल्म कर रहा था, तभी एनिमल का विचार आया था। उस दौरान प्रभास को लेकर एक फिल्म ऑफर हुई, लेकिन बात नहीं बनी थी। यह एनिमल से पहले की बात है। दरअसल, वह हॉलीवुड की रीमेक फिल्म थी। उन्होंने कहा कि अगर आपकी दिलचस्पी है, तो बनाते हैं। मैंने कहा कि अगर कोई ओरिजनल आइडिया आया, तो मैं आपके पास आऊंगा। उसके बाद एनिमल लिखने की प्रक्रिया में व्यस्त हो गया।