WAVES 2025: देश के पहले WAVE समिट का आयोजन करेंगे पीएम मोदी, अक्षय-आलिया से लेकर ये सितारें करेंगे शिरकत
मुंबई में आज पीएम मोदी देश के पहले WAVE समिट का आजोयन करेंगे। इसका उद्देश्य क्रिएटिविटी इंटीनियरिंग और प्रतिभा का लाभ उठाकर एक बेहतर भविष्य को आकार देना है। इस सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिट के पैनल डिस्कशन में आमिर खान-अक्षय कुमार से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई सेलेब्स शामिल होंगे। इसका आयोजन 1 मई से 4 मई तक होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपस्थित रहेंगे।
WAVES 2025 के पहले दिन का कार्यक्रम कब, कैसे, कहां और कितने बजे होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
कब से कब तक किया जाएगा आयोजन?
वेव्स 2025 का आयोजन 1 से 4 मई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद एक पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें देश के कई बड़े सुपरस्टार शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: शनाया कपूर के साथ इस दिन Aankhon Ki Gustaakhiyan करते दिखेंगे Vikrant Massey, रिलीज डेट हुई लॉक
पहले पैनल का टॉपिक
Legends & Legacies: The Stories That Shaped India’s Soul
इसमें हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी को स्पीकर्स में जगह दी गई है। वहीं अक्षय कुमार इसे होस्ट करेंगे।
दूसरे पैनल का टॉपिक
The New Mainstream: Breaking Borders, Building Legends
गेस्ट: एसएस राजामौली, एआर रहमान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल
संचालक: करण जौहर
तीसरे पैनल का टॉपिक
The Journey: From Outsider to Ruler
📸#WAVESIndia 2025 at Mumbai, #Maharashtra.
🗓️ 1st May-4th May, Jio World Centre#WAVES #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia@AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @MIB_India @sjaju1 @WAVESummitIndia @nfdcindia @PIB_India @PIBMumbai pic.twitter.com/sQ0vmhiylR
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 1, 2025
गेस्ट: शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण
संचालक: करण जौहर
देश में पहली बार हो रहे इस समिट में 90 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1000 से ज्यादा क्रिएटर, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे।
क्या है WAVES समिट?
भारत सरकार द्वारा आयोजित, WAVES को M&E उद्योग में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित किया गया है। इसके मिशन स्टेटमेंट के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'उद्योग के नेताओं, हितधारकों और इनोवेटर्स को एक साथ लाना है ताकि संभावनाओं, चुनौतियों पर चर्चा की जा सके, भारत में व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके और इस क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित किया जा सके।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।