Shah Rukh Khan करते हैं घर की सफाई, बोले- 'जब मैं सेट पर नहीं होता हूं तो...'
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। मगर पर्दे के पीछे उनकी जिंदगी कैसी है यह कम लोगों को ही पता है। हाल ही में WAVES 2025 में करण जौहर ने शाह रुख से उनकी ऑफ-स्क्रीन लाइफ के बारे में सवाल किया जिसके बाद अभिनेता ने बताया कि वह घर पर क्या करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) सिनेमा जगत के सितारे हैं जो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। करोड़ों के बंगले में रहने वाले शाह रुख के आगे-पीछे कई नौकर-चाकर घूमते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनेता भी घर के कामों में हाथ बंटाते हैं। हाल ही में शाह रुख ने अपनी ऑफ-स्क्रीन लाइफ के बारे में खुलासा किया है।
शाह रुख खान ने जब से बॉलीवुड में कमबैक किया है, वो सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ कनेक्टेड रहते हैं। साथ ही वह कई बार इवेंट्स में भी अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में, अभिनेता ने बताया कि पर्दे के पीछे वह अपनी जिंदगी में क्या-क्या करते हैं।
पिता की सीख पर चलते हैं शाह रुख
शाहरुख1 मई को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए जहां उनके साथ करण जौहर भी मौजूद थे। इस दौरान फिल्ममेकर ने अभिनेता से पूछा कि वह खाली समय में क्या करते हैं, तब 'पठान' ने कहा, "मेरे करीबी दोस्त जानते हैं कि मैं आम तौर पर ज्यादा कुछ नहीं करता हूं। मेरे पिता ने मुझे सिखाया, 'जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं'।"
यह भी पढ़ें- ‘पहननी थी अजीब ड्रेस…’ Shah Rukh Khan ने ठुकराई थी करण जौहर की फिल्म, स्क्रिप्ट देखते ही किया था मना
Photo Credit - Instagram
घर की सफाई में मदद करते हैं शाह रुख
शाह रुख खान ने आगे बताया कि वह घर पर सफाई करते हैं और बेटे अबराम की मदद कराते हैं। बकौल अभिनेता, "मैं घर के कुछ काम करता हूं, घर की सफाई में मदद करता हूं और अपने बेटे अबराम की किताबें पढ़ने और उसके आईपैड को अपडेट करने में मदद करता हूं। मैं ज्यादा काम करने, ज्यादा सोचने और ज्यादा वर्किंग से बचता हूं। मैं आमतौर पर मेडिएटिव स्टेट में रहता हूं। जब मैं सेट पर नहीं होता हूं तो मैं सच में कुछ नहीं करता हूं।"
शाह रुख ने दीपिका की ली चुटकी
शाह रुख ने यह भी कहा कि वह अपने दोस्तों को खुश रखते हैं और बच्चों के साथ खेलते हैं। बाकी वह कुछ नहीं करते हैं। तभी करण दीपिका पादुकोण की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि आपका तो पता नहीं लेकिन यह (दीपिका) हमेशा अपना घर साफ रखती हैं। इतने में शाह रुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हां और मैं कभी-कभी उन्हें कॉल करता हूं कि मेरा भी घर साफ कर दे।"
Photo Credit - Instagram
शाह रुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किंग (King) की तैयारियों में लगे हुए हैं। वह फिल्म में सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।