'उन्हें ये मानना पसंद नहीं...', Mika Singh ने बताया किसको जाता है Deepika Padukone की सक्सेस का क्रेडिट
दीपिका पादुकोण आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। हालांकि अब सिंगर मीका सिंह ने उनकी सफलता पर सवाल उठाते हुए बताया कि एक्ट्रेस उसे क्रेडिट नहीं देती हैं जिनकी वजह से आज वह स्टार बनी हैं। कौन है वह चलिए जानते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन-सुशांत सिंह राजपूत की तरह भी जब दीपिका इंडस्ट्री में आई थीं, तो एक आउटसाइडर थीं। पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की लाडली को बॉलीवुड में अवसर मिलते गए और वह अपना मुकाम बनाती चली गईं। दीपिका पादुकोण आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। साल 2007 में शाह रुख खान के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली बॉलीवुड की लीला ने स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाए।
उनके अधिकतर किरदारों को उनके फैंस ने खूब सराहा। आज दीपिका इंडस्ट्री की न सिर्फ ए लिस्टर एक्ट्रेस हैं, बल्कि सबसे अधिक फीस लेने वालों में भी उनका नाम शुमार है। वह इंडस्ट्री में अपनी सफलता का क्रेडिट कहीं न कहीं संजय लीला भंसाली, फराह खान और शाह रुख खान को देती हैं। हालांकि, अब बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह ने इसे गलत बताया है। उन्होंने खास बातचीत में दिल की बात खुलकर रखते हुए बताया कि दीपिका के इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने और सफल होने का क्रेडिट सबसे पहले किसे जाता है।
मीका ने कहा-इनकी वजह से दीपिका को मिली है पहचान
'बजरंगी भाईजान' सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दीपिका के करियर को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण को अपनी सफलता का क्रेडिट हिमेश रेशमियां को देना चाहिए। मीका ने कहा, "दीपिका कभी भी ये स्वीकार नहीं करेंगी, लेकिन उन्हें करना चाहिए। कई नए कलाकारों को उनसे ये सीखने का मौका मिलेगा कि इंडस्ट्री में आगे कैसे बढ़ना है।
यह भी पढ़ें: मैटरनिटी लीव के बाद इस फिल्म से कमबैक की तैयारी में Deepika Padukone? प्रभास के साथ आएंगी नजर
Photo Credit- Youtube
हिमेश रेशमिया की साल 2006 में रिलीज हुई एल्बम 'नाम है तेरा-तेरा' को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था। मीका सिंह ने बताया कि ओम शांति ओम करने से पहले ही हिमेश रेशमियां ने तब दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया था, जब वह अपने करियर के पीक पर थे। उनके गाने 'नाम है तेरा-तेरा' उस समय सबसे सफल गानों में से एक था और इस म्यूजिक वीडियो से ही दीपिका को पहचान मिली थी। इसलिए उन्हें अपने करियर का क्रेडिट हिमेश को भी देना चाहिए।
दीपिका पादुकोण ने किया था शुक्रिया अदा
इससे पहले दीपिका जब इंडियन आइडल के सेट पर आई थीं, तो हिमेश रेशमियां ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि, "हमने कई लड़कियों को लॉन्च किया, लेकिन सिर्फ दीपिका ही करियर के इस मुकाम तक पहुंच पाई। उनकी सफलता का पूरा क्रेडिट उनका है, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी।
हिमेश की इस बात को सुनकर दीपिका ने कहा था, "जब मैं इस म्यूजिक वीडियो के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी, तो मुझे शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। मैं कभी किसी फिल्म सेट या म्यूजिक वीडियो के शूट पर नहीं गई थी। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सब मैंने म्यूजिक वीडियो शूट करने के दौरान सीखा है। थैंक यू सर मुझ पर उस समय यकीन करने के लिए जब किसी ने नहीं किया"।
मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण के ये हैं प्रोजेक्ट
दीपिका पादुकोण बीते साल 8 सितंबर को मां बनी थीं। उन्होंने बेटी दुआ को जन्म दिया था। काफी समय तक बेटी के लालन-पालन में व्यस्त रहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही शाह रुख खान के साथ 'किंग' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह प्रभास की 'स्पिरिट' में भी काम कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।