Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में 4th नंबर पर सबसे अमीर एक्टर हैं Shah Rukh Khan, टॉम क्रूज से बस इतनी कम है Net Worth

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:18 PM (IST)

    कुछ-कुछ होता है एक्टर शाह रुख खान की प्रशंसकों की लिस्ट सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है। इस साल किंग खान ने इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू किया जहां उनकी एक झलक देखने के लिए होटल के बाहर भीड़ लग गई। जवान एक्टर सिर्फ बॉलीवुड में सबसे फीस लेने वाले अभिनेता नहीं है बल्कि दुनिया के सबसे अमीर सितारों में उनका नाम शुमार है।

    Hero Image
    दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं शाह रुख खान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से निकलकर मुंबई आने और बॉलीवुड में अपने कदम जमाने तक शाह रुख खान का इंडस्ट्री में एक लंबा सफर रहा है। इस दौरान कई बार वह थके, हिम्मत भी टूटी, लेकिन उन्होंने कभी खुद को रुकने नहीं दिया। उन्होंने साल 1989 में टीवी शो 'फौजी' और सर्कस में काम किया, इसके बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए किंग खान निकल पड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने साल 1992 में बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' साइन की, लेकिन इसमें उन्हें सेकंड लीड एक्टर के रूप में काम मिला। हालांकि, इसके बावजूद एक गाने 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला' से ही अपनी पहचान बना ली और इसके बाद कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। शुरुआत में उन्हें जिस तरह के किरदार मिलते गए, उन्होंने किए, नतीजा 90 के दशक से लेकर आज भी वह बॉलीवुड के 'किंग' है। सिर्फ इतना ही नहीं, आज के समय में शाह रुख खान हॉलीवुड स्टार्स को नेटवर्थ के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं। हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें किंग खान ने अपनी जगह बनाई है। 

    शाह रुख खान से आगे अमीरी ने बस तीन एक्टर 

    शाह रुख खान ने भले ही कभी हॉलीवुड फिल्मों में काम न किया हो, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट विदेशों में काफी ज्यादा है। वह विदेशी फैंस के लिए सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं। किंग खान बॉलीवुड में तो सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता तो हैं ही, लेकिन इसी के साथ वह एक शार्प माइंडेड बिजनेसमैन भी है और इसका अंदाजा आप उस लिस्ट से लगा सकते हैं, जो हम आपको बताने और दिखाने जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने मेट गाला डेब्यू पर दिया पहला रिएक्शन, बोले- 'यह मेरी जगह नहीं है'

    shah rukh khan

    Photo Credit- Instagram

    हाल ही में फर्स्ट पोस्ट ने दुनिया के सबसे अमीर टॉप 5 एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाह रुख खान चौथे नंबर पर हैं। नंबर 1 पर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर हैं, जिनकी नेटवर्थ 1.49 बिलियन है। दूसरे नंबर पर ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' (Dwayne Johnson) हैं, जिनकी 1.19 की नेटवर्थ है। तीसरे नंबर पर मिशन इम्पॉसिबल स्टार टॉम क्रूज हैं, जिनकी नेटवर्थ 891 मिलियन की है और चौथे नंबर पर बादशाह शाह रुख खान हैं, जो टॉम क्रूज से बस थोड़े ही पीछे हैं। उनकी नेटवर्थ 876.5 मिलियन है। 

    Photo Credit- Instagram

    64 साल के इस एक्टर को कमाई में छोड़ दिया पीछे 

    शाह रुख खान ने सबसे ज्यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट में 1997 में फिल्म 'बैटमैन एंड रॉबिन में नजर आए एक्टर जॉर्ज क्लूनी को पीछे छोड़ दिया है। उनकी नेटवर्थ 742.8 मिलियन है। शाह रुख खान को टॉप एक्टर्स की लिस्ट में देखकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। 

    आपको बता दें कि शाह रुख खान ने हाल ही में मेट गाला 2025 में इंटरनेशनल फैशन इवेंट में डेब्यू किया है, जहां उन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक रंग का आउटफिट पहना। उनकी एक झलक देखने के लिए उनके इंटरनेशनल फैंस क्रेजी हो गए। 

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 के कारपेट पर Shah Rukh Khan ने बताई अपनी पहचान, वीडियो देख भड़के फैंस बोले- Google कर लो