King: शाह रुख खान के साथ 'किंग' में 19 साल बाद नजर आएंगी ये दिग्गज एक्ट्रेस, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (King Movie) की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। फिल्म की कास्ट से जुड़ी जानकारी भी सिनेमा लवर्स को एक्साइटेड कर रही है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि इस मूवी से एक दिग्गज एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग से जुड़ा भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इससे जुड़ी रोचक जानकारी रोजाना सामने आ रही है। शाह रुख खान पठान के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। इसके जरिए किंग खान की बेटी सुहाना भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि, वह एक्टिंग में अपना डेब्यू द आर्चीज से कर चुकी हैं। अब इस फिल्म की कास्ट से एक दिग्गज अभिनेत्री का नाम जुड़ रहा है, जिन्होंने शाह रुख के साथ कई हिट फिल्में दी हैं।
किंग फिल्म (King Movie) के बारे में बता दें कि इसमें शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। सिनेमा लवर्स जानते हैं कि इस फिल्म की कास्ट थोड़ी बड़ी है। दरअसल, किंग में अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। खैर, अब इस फिल्म की कास्ट और बड़ी हो गई है।
शाह रुख के साथ 19 साल बाद काम करेंगी ये एक्ट्रेस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान की किंग में रानी मुखर्जी नजर आएंगी। दरअसल, एक्ट्रेस फिल्म का हिस्सा एक अहम कैमियो के लिए बनी है। सिनेमा लवर्स जानते हैं कि शाह रुख और रानी ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इसमें कभी खुशी कभी गम, कुछ-कुछ होता है और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में काम किया है। अब दोनों एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रानी मुखर्जी सुहाना खान की मां की भूमिका निभाएंगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Shah rukh Khan की King में खलनायक के लिए इस वर्सेटाइल एक्टर को किया गया अप्रोच, खूंखार रूप से मचाएंगे धमाल
सूत्र की मानें तो फिल्म में अपनी भूमिका के लिए रानी को महज 5 दिन के लिए शूटिंग करनी होगी। यही कारण है कि रानी मुखर्जी के लिए सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का ऑफर स्वीकार करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में रानी का रोल थोड़ा इमोशनल होगा।
कब शुरू होगी किंग की शूटिंग?
शाह रुख खान स्टारर किंग फिल्म की कास्ट फाइनल हो चुकी है। यही कारण है कि मेकर्स इसकी शूटिंग पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं। पिंकविला की मानें, तो 20 मई से मुंबई में किंग फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसके बाद यूरोप में फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन शूट होगा।
Photo Credit- Instagram
रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म अगले साल यानी 2026 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। बता दें कि इसमें शाह रुख की सीधी टक्कर अभिषेक बच्चन के किरदार से होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।