Shah rukh Khan की King में खलनायक के लिए इस वर्सेटाइल एक्टर को किया गया अप्रोच, खूंखार रूप से मचाएंगे धमाल
शाह रुख खान की किंग का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म के अन्य एक्टर्स का नाम भी सामने आने लगा है। पहले ये चर्चा थी कि जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक के रोल में नजर आएंगे। अब एक और एक्टर का नाम क्लियर हो गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म में जबरदस्त मसाला मिलने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh khan) की फिल्म किंग (King) अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म के जरिए शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान पहली बार बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। शाह रुख ने एक सुपरस्टार के तौर पर सालों तक लाखों दिलों पर राज किया है।
दुनियाभर में किंग की है बड़ी फैन फॉलोविंग
अभिनेता ने अपने क्यूट बॉय चार्म से न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसक बनाए हैं और अब अपने एक्शन हीरो करिश्मे से इंडस्ट्री पर छा गए हैं। शाह रुख की अगली फिल्म 'किंग' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस लगभग हर दिन नए अपडेट का इंतजार करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इंतजार ने मुझे सब…’ Jewel Thief के एक्टर जयदीप अहलावत अपने हर किरदार से लेते हैं खास सीख, बताया अपना अनुभव
पाताल लोक के इस एक्टर को किया गया अप्रोच
अब सोशल मीडिया में जो लेटेस्ट खबर आ रही है वो फिल्म के विलेन को लेकर है। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ के साथ जयदीप अहलावत को एक और खलनायक की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पोर्टल से जुड़े एक शख्स ने कहा, "शाह रुख खान ने खुद जयदीप अहलावत से इसके लिए संपर्क किया। उन्होंने उन्हें पर्सनली फोन किया और उनसे फिल्म में शामिल होने की रिक्वेस्ट की। जयदीप फिल्म में एक मजबूत रोल निभाते नजर आएंगे,जिसमें वह दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ खलनायक की भूमिका में होंगे। फिलहाल बातचीत चल रही है और अहलावत के हिस्से की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।"
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं जयदीप
जयदीप अहलावत को पाताल लोक, राजी, जाने जान और ज्वेल थीफ में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। इस खबर के बाद से फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट है। जयदीप की एंट्री निश्चित रूप से एक्शन से भरपूर थ्रिलर में एक दमदार और एक्शन-पैक्ड थ्रिलर का आनंद देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।