‘इंतजार ने मुझे सब…’ Jewel Thief के एक्टर जयदीप अहलावत अपने हर किरदार से लेते हैं खास सीख, बताया अपना अनुभव
बॉलीवुड के दमदार एक्टर की लिस्ट में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) का नाम शामिल किया जाता है। आज उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसमें वह सैफ अली खान के नजर आए हैं। ओटीटी लवर्स को सीरीज काफी पसंद आई है। इस बीच एक्टर ने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें लोगों के बीच असल पहचान ओटीटी ने दिलवाई है। बॉलीवुड फिल्मों में वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं, लेकिन एक्टर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पुलिस ड्रामा सीरीज पाताल लोक से मिली। हाल ही में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ था, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर खूब पसंद किया गया।
इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। एक्टर इसके प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है।
तारीफ को गंभीरता से नहीं लेते जयदीप अहलावत
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने अपने करियर और किरदारों से जुड़े अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा 'मैं प्रशंसा या दबाव को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं।'
ये भी पढ़ें- Jewel Thief Review: क्या चोरी की पुरानी कहानी में सैफ और जयदीप ला पाए रोमांच; कितने दमदार हैं 'ज्वेल थीफ' के डायलॉग?
फिल्मी दुनिया की हर पीढ़ी में एक या दो अभिनेता ऐसे जरूर होते हैं, जिनकी सराहना सभी करते हैं। जयदीप अहलावत का भी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने हर प्रोजेक्ट के साथ सफलता की सीढ़ी लगातार चढ़ी है। चाहे बात राजी में एक खुफिया एजेंट की हो या फिर पाताल लोक में एक पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी की। इसके अलावा, जाने जान में उन्होंने गणित के शिक्षक की भूमिका को भी बेहतरीन ढंग से निभाया। अगर बात जयदीप की होती है, तो उनकी मोस्ट पॉपुलर पाताल लोक सीरीज का जिक्र जरूर किया जाएगा। इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है।
इंतजार को मानते हैं सबसे जरूरी
करियर में सफलता हासिल करने के बाद कुछ लोग अक्सर अहंकार में फंस जाते हैं, लेकिन जयदीप हमेशा जमीन से जुड़े रहने वाले चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं। उनका कहना है कि प्रतीक्षा ने उन्हें सब कुछ सिखाया है।
किसी भी स्ट्रगल करने वाले एक्टर के लिए जो निराशा की भावना लेकर आता है, वह इंतजार ही है। काम मिलने का इंतजार, पहचान मिलने का इंतजार और उस कला को बेहतरीन ढंग से निखारने का इंतजार।
कॉमेडी करना पसंद करते हैं जयदीप अहलावत
इन दिनों कॉमेडी जॉनर की फिल्मों और सीरीज को काफी पसंद किया जाता है। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'कॉमेडी करना मुश्किल जरूर है। लेकिन हां, मैं इसे करना काफी पसंद करता हूं। मेरा मतलब यह एक ऐसा जॉनर है, जिसकी तारीफ मैंने हमेशा की है। हो सकता है कि कोई किसी दिन विचित्र तरह की कॉमेडी लिखे और मेरे बारे में सोचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।