Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बादशाह' के इस विलेन के साथ Shah Rukh Khan का रीयूनियन, King में धांसू एंट्री से पहले सुहाना ने भेजा गिफ्ट

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:01 PM (IST)

    जिस पल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह आ ही गया। शाह रुख खान-सुहाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग फ्लोर पर आ चुकी है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अब एक और नाम जुड़ चुका है। जिसका शाह रुख खान और उनकी बेटी ने हाथ से बने तोहफे के साथ स्वागत किया है।

    Hero Image
    शाह रुख खान की किंग मूवी में हुई इस एक्टर की एंट्री/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में एक साथ कई सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। पहली बार शाह रुख अपनी बेटी सुहाना के साथ इस मूवी में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक मूवी में दीपिका पादुकोण से लेकर अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ सहित कई एक्टर्स की एंट्री हो चुकी है। इस मूवी से अब एक और टैलेंटेड एक्टर जुड़े हैं, जिसके लिए खास तौर पर शाह रुख खान और सुहाना ने तोहफा भेजा है। कौन हैं ये एक्टर जिनका अक्षय के साथ भी है खास कनेक्शन, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    कॉमेडी टाइमिंग के 'किंग' की फिल्म में एंट्री

    जैकी श्रॉफ के बाद अब जो एक्टर शाह रुख-सुहाना की फिल्म से जुड़ा है, वह जॉली एलएलबी के जज त्रिपाठी उर्फ सौरभ शुक्ला हैं। फिल्म में उनका किरदार क्या होगा इस पर तो अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन वह किंग का हिस्सा है, इसकी जानकारी खुद सौरभ शुक्ला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 

    यह भी पढ़ें: King के सेट पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, मुंबई में कहां हो रही है Shah Rukh Khan की फिल्म की शूटिंग?

    king movie

    Photo Credit- Instagram

    सौरभ शुक्ला ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें शाह रुख खान और सुहाना ने उनके लिए 'किंग' का परिवार बनने की खुशी में एक गिफ्ट भेजा है, जो हैंडमेड है। इसमें किंग का कप और कुछ महंगे गिफ्ट हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शाह रुख खान के साथ बहुत साल के बाद और छोटी प्रिंसेस के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। एक्टिंग लाइफ"। 

    शाह रुख खान के साथ इन फिल्मों में किया काम

    शाह रुख खान और सौरभ शुक्ला की जोड़ी इसके पहले तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'बादशाह' में उन्होंने विलेन का किरदार अदा किया था। इसके बाद दोनों हे राम और मोहब्बतें में नजर आए थे। सौरभ शुक्ला के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, वह 'किंग' के अलावा अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' में भी नजर आएंगे। 

    shah rukh khan_saurabh shukla

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख खान की 'किंग' की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियों में शुरू हो चुकी है, जहां सेट से कोई फोटो लीक न हो, इसके लिए मेकर्स ने काफी सिक्योरिटी बढ़ा रखी है। फिलहाल सुहाना और अभय वर्मा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, शाह रुख खान उनको जल्द ही ज्वाइन करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान की King में हुई इस वर्सेटाइल एक्टर की एंट्री! 30 साल बाद पर्दे पर दोबारा दिखेगी जोड़ी