Karate Kid Legends Collection: पापा अजय देवगन पर भारी पड़े युग, शनिवार को डेब्यू फिल्म ने रेड 2 को पछाड़ा
Karate Kid Legends Box Office Collection Day 2 लेटेस्ट मूवी कराटे किड लेजेंड्स में अजय देवगन के बेटे युग देवगन का भी अहम रोल है। रेड और भूल चूक माफ के बीच यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में अच्छा-खासा कारोबार कर रही है। चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितना कमाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर मार्शल आर्ट्स फ्रेंचाइजी कराटे किड की नई कड़ी इस वक्त दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म का क्रेज भारत में भी कम देखने को नहीं मिल रहा है। इस फिल्म ने दो दिन के अंदर अच्छा-खासा कारोबार कर लिया है। दिलचस्प बात है कि इस फिल्म से अजय देवगन (Ajay Devgn) के बेटे युग देवगन (Yug Devgan) ने डेब्यू किया है।
जैकी चैन स्टारर फिल्म कराटे किड लेजेंड्स में अजय देवगन के बेटे युग ने बतौर अभिनेता नहीं बल्कि डबिंग आर्टिस्ट बनकर डेब्यू किया है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में युग बेन वांग के कैरेक्टर की आवाज बने हैं, वहीं अजय देवगन भी डबिंग आर्टिस्ट के रूप में जैकी चैन की आवाज बने हैं। दोनों पिता-बेटे ने कराटे किड में अपनी अहम भूमिका से दर्शकों का दिल चुरा लिया है जिसका सबूत फिल्म का कलेक्शन साफ-साफ दे रहा है।
कराटे किड लेजेंड्स का कलेक्शन
भारतीय फिल्मों के बीच किसी हॉलीवुड मूवीज का चलना अपने आप में बड़ी बात होती है। कुछ चुनिंदा हॉलीवुड मूवीज को छोड़ कई विदेशी फिल्में करोड़ों में कमाई कर पाने में भी असफल होती हैं, लेकिन कराटे किड लेजेंड्स के साथ ऐसा नहीं है। इस फिल्म ने पहले दिन तो अच्छी ओपनिंग की ही, शनिवार को भी धमाकेदार कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Karate Kid Legends Collection: अजय देवगन के बेटे युग की डेब्यू फिल्म कराटे किड लेजेंड्स ने पहले दिन कितना कमाया?
सैकनिल्क के मुताबिक, कराटे किड लेजेंड्स ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 1.6 करोड़ रुपये था। दो दिनों में फिल्म का कारोबार 3.66 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस फिल्म ने पहले दिन इंग्लिश भाषा में 65 लाख रुपये का बिजनेस किया था, जबकि हिंदी में भी आंकड़ा इतना ही था। हिंदी-इंग्लिश के अलावा यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी भारत में रिलीज की गई।
रेड 2 को छोड़ा पीछे
पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 का जादू अब फीका पड़ रहा है। पिछले हफ्ते की तुलना में फिल्म ने इस हफ्ते के वीकेंड में कम कलेक्शन किया है। शनिवार को कराटे किड लेजेंड्स के साथ टक्कर में अजय देवगन की मूवी ने 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 167 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।