Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karate Kid Legends Collection: अजय देवगन के बेटे युग की डेब्यू फिल्म कराटे किड लेजेंड्स ने पहले दिन कितना कमाया?

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:21 AM (IST)

    Karate Kid Legends Box Office Collection Day 1 जैकी चैन स्टारर अपकमिंग मूवी कराटे किड लेजेंड्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक लोग इस फिल्म की खूब सराहना भी कर रहे हैं। अब जानते हैं कि इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    कराटे किड लेजेंड्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के बेटों अबराम खान और आर्यन खान की तरह अब अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) के लाडले युग देवगन (Yug Devgan) का भी फिल्मी दुनिया में डेब्यू हो गया है।

    युग देवगन ने बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट फिल्म कराटे किड लेजेंड्स (Karate Kid Legends) से डेब्यू किया है। इस हॉलीवुड मूवी के हिंदी डब में युग बेन वांग की आवाज बने हैं। दिलचस्प बात यह है कि युग ने अपने पिता के साथ काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन (Ajay Devgn) भी बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट कराटे किड लेजेंड्स का हिस्सा हैं। वह फिल्म में जैकी चैन (Jackie Chan) की आवाज बने हैं। कल यानी 30 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में कराटे किड लेजेंड्स रिलीज हो गई है। पहले दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    कराटे किड लेजेंड्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    कराटे किड लेजेंड्स को भारतीय सिनेमाघरों में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन में युग और अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस हॉलीवुड मूवी ने पहले दिन भारत में कुल 1.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इंग्लिश में मूवी का कलेक्शन 65 लाख रुपये, हिंदी में 65 लाख, तमिल में 15 लाख और तेलुगु में 15 लाख रुपये हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- सिनेमा में Ajay Devgn के बेटे Yug Devgan की एंट्री, 14 साल की उम्र में पिता संग इस फिल्म में मचाएंगे धमाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Pictures IN (@sonypicturesin)

    अभी तक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कराटे किड लेजेंड्स हॉलीवुड की स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible The Final Reckoning) को पछाड़ पाएगी या नहीं। इस फिल्म ने करीब 14 दिन में 1950 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सिर्फ भारत में कलेक्शन 82 करोड़ रुपये के पार है।

    बात करें कराटे किड लेजेंड्स की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में जैकी चैन के साथ लीड रोल में जैकी चैन, बेन वांग, सैडी स्‍टेनली, अरामिस नाइट, राल्‍फ मैकियो हैं। फिल्म का निर्देशन जोनाथन एंथविसल ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Karate Kid Legends Review: पुरानी यादों के साथ लौटकर आए नए किरदार, इस बार क्या है Jackie Chan की फिल्म में अलग?