Mission Impossible 8: अरे गजब! दुनियाभर में Tom Cruise ने उड़ा दिया गर्दा, 13 में तोड़ दिया इस फिल्म का रिकॉर्ड
Mission Impossible 8 Worldwide Collection टॉम क्रूज की स्पाई थ्रिलर मूवी मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है। शुरू में फिल्म को उतना हाइप नहीं मिला जितना अब मिल रहा है। इसने एक सुपरहिट फिल्म को भी पछाड़ दिया है। जानिए फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible The Final Reckoning) इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म थी जिसने एक बार फिर अपना जलवा दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
पिछले 39 साल से बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म लेकर सिनेमाघरों में लौट आए हैं। 17 मई को स्पाई थ्रिलर मूवी रिलीज हुई और उसके बाद कमाई से तबाही जारी है।
मिशन इम्पॉसिबल ने दुनियाभर में उस वक्त कदम रखा, जब पहले से ही हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस (Final Destination Bloodlines) को भी पछाड़ दिया है। 13 दिन में इस फिल्म ने दुनियाभर में कितना कलेक्शन कर लिया है, यह जानकर आप दंग रह जाएंगे।
मिशन इम्पॉसिबल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, टॉम क्रूज स्टारर मिशन इम्पॉसिबल 8 ने दुनियाभर में धांसू कारोबार कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन मात्र 13 दिन में 1850 करोड़ रुपये हो गया है। सिर्फ विदेशी बाजार में कलेक्शन 1175 करोड़ रुपये है। यह देख आपको मालूम हो ही गया होगा कि इस फिल्म का दुनियाभर में कितना तगड़ा क्रेज है।
यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Box Office: मिशन इम्पॉसिबल के सामने फेल हुईं ये हिंदी फिल्में, 9 दिन में तोड़ दिया रिकॉर्ड
Photo Credit- X
भारत में भी टॉम क्रूज का क्रेज
बहरहाल, सिर्फ विदेशी मार्केट में ही नहीं, बल्कि मिशन इम्पॉसिबल 8 भारत में भी दमदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने भारत में दो हफ्ते पूरे होने से पहले ही 81 करोड़ रुपये कमा लिया है। यह भारत में किसी हॉलीवुड मूवी के अब तक के सबसे बेहतरीन कलेक्शंस में से एक है। भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) भी टॉम क्रूज को पछाड़ नहीं पाई है।
इस फिल्म को किया पीछे
मिशन इम्पॉसिल 8 शुरू में बहुत धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ी थी, लगा था कि यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन को पीछे नहीं छोड़ पाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। 15 मई को रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने करीब 14 दिनों में 1700 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जबकि तीन दिन बाद आई मिशन इम्पॉसिबल इससे आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 13: टॉम क्रूज के आगे सब फेल! 13वें दिन एमआई- 8 ने किया शॉकिंग कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।