Mission Impossible 8 के बाद Top Gun 3 में नजर आएंगे टॉम क्रूज, डायेरेक्टर ने दिया प्लॉट पर अपडेट
टॉम क्रूज (Tom Cruise) इस वक्त अपनी हालिया रिलीज मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible – The Final Reckoning) की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस बीच अभिनेता के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मशहूर फिल्म निर्देशक Christopher McQuarrie ने टॉप गन 3 की रिलीज को लेकर जानकारी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Top Gun 3: हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी (Christopher McQuarrie) को इस वक्त मिशन इम्पॉसिबल 8 के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। अब निर्देशक ने दर्शकों को टॉम की दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉप गन 3' (Top Gun 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी पूरी तरह तैयार है। मैकक्वेरी ने यह खुलासा 'हैप्पी सैड कन्फ्यूज्ड' पॉडकास्ट में किया था, जहां उनसे पूछा गया कि क्या 'टॉप गन 3' की कहानी पिछले पार्ट 'टॉप गन: मेवरिक' से ज्यादा मुश्किल थी। इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, यह पहले से ही तैयार है। मुझे पता है कि यह क्या है। यह मुश्किल नहीं था।"
टॉप गन 3 में नजर आएंगे टॉम क्रूज
मैकक्वेरी ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि कहानी बनाना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन को-राइटर एहरन क्रूगर ने एक आइडिया पेश किया, जिसके बाद सिर्फ एक बातचीत में ही फिल्म का ढांचा तैयार हो गया। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि यह मुश्किल होगा, लेकिन एहरन ने कुछ ऐसा सुझाया कि मैंने तुरंत कहा, 'हां, यह सही है।' इसके बाद हमने एक बातचीत की और कहानी का ढांचा तैयार हो गया।" मैकक्वेरी ने यह भी जोड़ा कि इन फिल्मों की असली ताकत एक्शन नहीं, बल्कि इमोशन है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Jurassic World Rebirth Trailer Out: डायनासोर्स की वापसी लाएगी खतरनाक मोड़, ट्रेलर देख हाई हुई फैंस की एक्साइटमेंट
'टॉप गन' सीरीज के बारे में...
'टॉप गन' सीरीज की पहली फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी, जिसे टोनी स्कॉट ने डायरेक्ट किया था। दूसरी फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' 2022 में आई, जिसके डायरेक्टर जोसेफ कोसिंस्की थे और मैकक्वेरी इसके को-राइटर और प्रोड्यूसर थे। दोनों फिल्मों में टॉम क्रूज लीड रोल में थे। इस महीने की शुरुआत में टॉम क्रूज ने भी बताया था कि 'टॉप गन: मेवरिक' और उनकी एक और फिल्म 'डेज ऑफ थंडर' के सीक्वल पर बातचीत चल रही है।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 को मिला दर्शकों का प्यार
मैकक्वेरी की हालिया रिलीज 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' हाल ही में रिलीज हुई है, जो 'मिशन: इम्पॉसिबल' सीरीज की आठवीं फिल्म है। इसमें टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल और पॉम क्लेमेंटिएफ भी हैं। यह फिल्म भारत में 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मैकक्वेरी और क्रूज की जोड़ी लंबे समय से एक साथ काम कर रही है और फैंस को 'टॉप गन 3' से भी बड़ी उम्मीदें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।