Jurassic World Rebirth Trailer Out: डायनासोर्स की वापसी लाएगी खतरनाक मोड़, ट्रेलर देख हाई हुई फैंस की एक्साइटमेंट
जुरासिक वर्ल्ड के दुनिया के दरवाजे फिर से खुलने वाले हैं। हॉलीवुड के फेमस निर्देशक गैरेथ एडवर्ड्स अपनी नई फिल्म Jurassic World Rebirth के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में मूवी का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें डोमिनियन की घटनाओं के पांच साल बाद कहानी फिर से शुरू होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jurassic World Rebirth Trailer Out: जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की 7वीं कड़ी जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे। मेकर्स ने भी दर्शकों को सरप्राइज करते हुए मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस बार जुरासिक वर्ल्ड में स्कारलेट जोहानसन नजर आने वाली हैं और उनके साथ जोनाथन बेली और महेर्शला अली नजर आएंगे।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक वैज्ञानिक की मौत से होती है, जो डायनासोर्स के जीवन में इंसानों की हस्तक्षेप की खतरनाक प्रकृति को दिखाता है। यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन की घटनाओं के पांच साल बाद की कहानी को आगे बढ़ाने वाली है, जहां पृथ्वी डायनासोरों के लिए रहने योग्य नहीं रह गई है।
स्कारलेट जोहानसन फिल्म में जोरा बेनेट की भूमिका में दिख रही हैं, जो एक अंडरकवर मिशन के लिए निकली हैं। इस मिशन में उन्हें तीन सबसे विशाल डायनासोरों—जमीन, समुद्र और हवा के प्रजातियों—के डीएनए को हासिल करने का काम दिया गया है। मूवी 2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- The Fantastic 4 First Steps Trailer: पृथ्वी को बचाने आ रहे चार सुपरहीरो, मार्वल की फिल्म इस दिन मचाएगी तबाही
क्या होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक टापु के इर्द-गिर्द घूमती है जहां पहले जुरासिक पार्क स्थापित था। जोरा की टीम में डंकन किनकैड (महेर्शला अली) और पैलियंटोलॉजिस्ट डॉ. हेनरी लूमिस (जोनाथन बेली) शामिल हैं। ट्रेलर में म्यूटेंट डायनासोरों की झलक दिखाई गई है, जिनमें डिस्टॉर्टस रेक्स (डी-रेक्स) जैसे खतरनाक प्राणी हैं, जिन्हें फैंस ने ‘एलियन’ और ‘जुरासिक पार्क’ का मिक्स बताया है। फिल्म के धांसू ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आंधी ला दी है। हर कोई बस फिल्म को लेकर बात कर रहा है।
ट्रेलर के बाद फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे एलियन और जुरासिक पार्क का ऐसा शानदार मिक्स चाहिए, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह 2015 की पहली जुरासिक वर्ल्ड फिल्म के बाद इतनी एक्साइटिंग लग रही है।' गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित और डेविड कोएप द्वारा लिखित यह फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग के कार्यकारी निर्माण में बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।