Stranger Things 5: नए चेहरों के साथ फिर लौटेगी खौफनाक कहानी, कब और कहां देखें स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5
नेटफ्लिक्स की सबसे सफल सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि ये फाइनल चैप्टर है। 2024 दिसंबर के एंड तक इस हॉरर सीरीज की शूटिंग खत्म हो गई थी। एक लंबे समय से फैंस इस सीरीज की रिलीज डेट जानने का इंतजार कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस सीजन में कई और नए चेहरे नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2016 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स-5' ने ऑडियंस पर ऐसा प्रभाव छोड़ा की हर कोई इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार करने लगा। चार सफल सीजन के बाद पिछले काफी महीनों से इसके फाइनल शोडाउन सीजन यानी कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का लोग इंतजार कर रहे थे।
उनका अब लंबे समय का ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 को लेकर एक ऐसी अपडेट सामने आई है, जो निश्चित तौर पर फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान लेकर आ जाएगी। एक बच्चे के गुमशुदा होने से लेकर दोस्तों के उसे ढूंढने तक के खौफनाक चैप्टर ने लोगों को इस सीरीज से जोड़े रखा। तो चलिए ज्यादा आपको इंतजार नहीं करवाते हुए, बता देते हैं कि इस सफल सीरीज का आखिरी सीजन कब रिलीज होगा और इसे आप कहां देख सकते हैं। इसके अलावा इस साई-फाई हॉरर ड्रामा सीरीज के क्रिएटर और सीरीज के लीड एक्टर फिन वॉल्फहार्ड ने फैंस से क्या वादा किया, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल:
डर के साथ-साथ इमोशन से भरा होगा स्ट्रेंजर थिंग्स 5
पीपल मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में माइक व्हीलर का किरदार अदा करने वाले फिन वॉल्फहार्ड ने कहा, "मैं इस सीरीज की एंडिंग से बहुत ही ज्यादा खुश हूं। बतौर एक्टर मैं बहुत सेटिस्फाई हूं, लेकिन खुश और दुख दोनों एक साथ महसूस कर रहा हूं। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं कोई सपना देख रहा हूं, कुछ भी रियल नहीं लग रहा था। सब कुछ बहुत परफेक्ट था"।
यह भी पढ़ें: Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी स्ट्रेंजर थिंग्स? डफर ब्रदर्स का ये अपडेट बढ़ा देगा उत्सुकता
अभिनेता फिन के अलावा इस सीरीज के क्रिएटर ने ऑडियंस से ये वादा भी किया कि ये सीजन सस्पेक्टफुल तो होगा ही, लेकिन इसी के साथ भावनाओं से भर देने वाला भी होगा। जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा भी है, लेकिन इसी के साथ बहुत सारी सरप्राइज भी है। सीजन 5 में हॉकिन्स के साथ रिश्तों में आने वाले उतार -चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
नए चेहरों के साथ कौन से साल में आएगा स्ट्रेंजर थिंग्स 5
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 में ये खास बात है कि इस सीजन में पुराने के साथ-साथ ऑडियंस को कई और नए चेहरे भी वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे। इस सीरीज से जो नए सितारे जुड़ रहे हैं, उनमें नेल फिशर, जेक कोन्नेल्ली, एलेक्स ब्रॉक्स और लिंडा हेमिल्टन है। इसके अलावा सीरीज में पूरी स्टारकास्ट पुरानी है और वह उसी किरदार में दिखेंगे, जो उन्होंने पिछले चार पार्ट में निभाया है।
Photo Credit- Instagram
नेटफ्लिक्स ने खुद ये घोषणा की थी कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें सीजन के लिए ऑडियंस को बहुत ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, इसका फाइनल सीजन 2025 में ही रिलीज होगा। इसके अलावा ये भी रिपोर्ट है कि सीरीज को दो हिस्सों में रिलीज किया जा सकता है, जिसमें पहला पार्ट अक्टूबर 2025 और दूसरा पार्ट 27 नवंबर 2025 को रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।