Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 Box Office: मिशन इम्पॉसिबल के सामने फेल हुईं ये हिंदी फिल्में, 9 दिन में तोड़ दिया रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:25 AM (IST)

    Mission Impossible 8 Box Office Collection टॉम क्रूज की एक्शन थ्रिलर मूवी मिशन इम्पॉसिबल 8 को भारत में जबरदस्त प्यार मिल रहा है। आलम यह है कि इस हॉलीवुड मूवी ने इस साल रिलीज हुईं कई हिंदी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिशन इम्पॉसिबल हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, जिसकी सभी फिल्मों को न केवल विदेशों बल्कि भारत में भी बहुत प्यार मिला है। इस साल फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म भारत में 8 दिन पहले रिलीज हुई और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त कलेक्शन कर लिया कि इसके आगे हिंदी फिल्में भी पीछे हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस्टोफर मैक्वेरी के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग (Mission: Impossible – The Final Reckoning) मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिग पार्ट 1 की अगली कड़ी है। 2 साल बाद सिनेमाघरों में पहुंची फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कारोबार किया है, खासकर भारत में।

    9 दिन में मिशन इम्पॉसिबल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मिशन इम्पॉसिबल 8 ने पिछले 8 दिनों में भारत में जितना कारोबार कर लिया है, उतना तो बड़ी हिंदी फिल्मों ने लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 9वें दिन टॉम क्रूज की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म का अभी तक का कलेक्शन 72.30 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 9: अंग्रेजी फिल्म ने हिलाए हिंदी फिल्मों के सिंहासन! शॉकिंग रहा वीकेंड कलेक्शन

    मिशन इम्पॉसिबल के आगे पस्त ये हिंदी मूवीज 

    • द भूतनी- 9.46 करोड़
    • ग्राउंड जीरो- 7.74 करोड़
    • फुले- 6.56 करोड़
    • द डिप्लोमेट- 45.96 करोड़
    • देवा- 34.37 करोड़
    • इमरजेंसी- 18.4 करोड़
    • फतेह- 13.36 करोड़
    • क्रेजी- 12.28 करोड़
    • मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़
    • बैडएस रविकुमार- 8.56 करोड़
    • आजाद- 7.42 करोड़

    भूल चूक माफ ने दी टक्कर

    मिशन इम्पॉसिबल ने फिलहाल इन फिल्मों को धूल चटा दी है, लेकिन अभी इस फिल्म को टक्कर देने के लिए राजकुमार राव की कॉमेडी मूवी भूल चूक माफ मैदान में आ गई है। इस फिल्म ने तीन दिन में 27.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

    Mission Impossible

    Photo Credit - X

    मिशन इम्पॉसिबल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    खैर, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी दमदार कलेक्शन किया है। इसने मात्र 9 दिन के अंदर दुनियाभर में 860 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ओवरसीज में फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर सबको चट कर गई अजय देवगन की 'रेड 2', चौथे रविवार धड़ाधड़ छापे करारे नोट