Raid 2 Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर सबको चट कर गई अजय देवगन की 'रेड 2', चौथे रविवार धड़ाधड़ छापे करारे नोट
Raid 2 Box Office Collection Day 25 रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। ऐसा लगता है कि अगर इसने ये गति इस सप्ताह बरकारार रखी तो ये हालिया रिलीज फिल्मों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब हो जाएगी। अभी दूर दूर तक कोई भी फिल्म इसकी टक्कर में नहीं है। जानिए 25वें दिन का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन पैक्ड फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। ये फिल्म साल 2018 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है। इस मूवी में अजय देवगन ने ईमानदार और बेखौफ टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का रोल निभाया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस मूवी में उनकी 75वीं रेड पड़ेगी और इसके रास्ते तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। फिल्म की स्टार कास्ट में कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं। रितेश देशमुख एक भष्ट नेता दादाभाई के रोल में नजर आए जोकि बाहर से बहुत साफ सुथरा है। पूरे भुज में उसकी बहुत इज्जत है। लोग उसके बारे में ऐसा सोच भी नहीं सकते। मां के नाम पर फाउंसडेशन चलाता है जिससे गरीबों को रोजगार मिले।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 24: वीकेंड पर चमकी अजय देवगन की फिल्म, 24वें दिन ‘रेड 2’ ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गेम
वाणी ने किया इलियाना को रिप्लेस
संस्कारी तो इतना है कि मां के पैर धोए बिना उसके दिन की शुरुआत नहीं होती। लेकिन अंदर से दिल का बिल्कुल काला है। अमय पटनायक का भुज ट्रांसफर होता है और एक ईमानदार ऑफिसर को घूसखोरी बनकर वाहवाही लूटने का क्रेडिट दिया जाता है। फिल्म में वाणी कपूर ने अमय की पत्नी का किरदार निभाया है। पिछली मूवी में ये रोल इलियाना डिक्रूज ने प्ले किया था।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज 25 दिन पूरे हो चुके हैं। कलेक्शन की बात करें तो 19.25 करोड़ के कलेक्शन के बाद फिल्म ने हर सप्ताह दमदार कलेक्शन किया।
पहले सप्ताह कलेक्शन - 95.75 करोड़ रुपये
दूसरे सप्ताह कलेक्शन- 40.6 करोड़ रुपये
तीसरे सप्ताह कलेक्शन- 20.5 करोड़ रुपये
कितना रहा 25वें दिन का कलेक्शन?
वहीं फिल्म अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। वीकेंड का इसे भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है। 25वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स देखें तो फिल्म 2.01 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस हिसाब से कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 161.71 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का मुकाबला हालिया रिलीज राजकुमार राव की भूल चूक माफ, सुनील शेट्टी की केसरी वीर 2, टॉम क्रूज की मिशन इम्पासिबल और तुषार कपूर की कपकपी से है। लेकिन सभी फिलहाल पस्त नजर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।