Mission Impossible Worldwide Report: टॉम क्रूज की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग, 7वें दिन दुनियाभर में कमा लिए इतने करोड़
हॉलीवुड एक्टर Tom Cruise की मोस्ट अवेटेड फिल्म Mission Impossible 8 सिनेमाघरों खूब धूम मचा रही है। दर्शकों में मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मिशन इम्पॉसिबल की रिलीज को आज 7वां दिन है और विदेशों में ये शानदार बिजनेस के साथ कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Impossible Worldwide Collection Day 7: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग, इस एक्शन फ्रेंचाइजी की आठवी किश्त है। फिल्म में अभिनेता एक आखिरी मिशन पर निकल रहे हैं। यह फिल्म 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों में दिखाई गई थी। भारतीय फैंस को मूवी काफी पसंद आ रही है। आइए जानते हैं 7 दिनों में टॉम क्रूज की फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए हैं।
वर्ल्डवाइड छा गई टॉम क्रूज की फिल्म
भारत में 11 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। टॉम क्रूज मे रेड 2, भूल चूक माफ समते कई मूवीज को कड़ी टक्कर दी है। कमाई के आंकड़ों का हिसाब रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक, मूवी ने अब तक दुनियाभर से कुल 260 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। हालांकि इस फिल्म को फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस के साथ जबरदस्त टक्कर मिल है। इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 1200 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 6: टॉम क्रूज का नहीं कोई मुकाबला! छठे दिन एमाई-8 ने लगाई ऊंची छलांग
इंडिया में कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग ने सातवें दिन भारत में 4.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 58.75 करोड़ रुपये हो गया। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सनी देओल की जाट ने 89.50 करोड़ और अक्षय कुमार की केसरी 2 ने 91.45 करोड़ रुपये कमाए।
टॉम क्रूज की फिल्म को जाट का लाइफटाइम कलेक्शन पार करने के लिए 31 करोड़ रुपये और चाहिए। यह तभी संभव होगा जब फिल्म वीकेंड की छुट्टियों में जोरदार कमाई करे और अगले कुछ हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रहे।
1996 में शुरू हुई थी पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी
मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी, जो अब अपने आखिरी चैप्टर की ओर बढ़ रही है, फैंस के लिए हमेशा खास रहेगी। 1996 में शुरू हुई इस एक्शन से भरपूर सीरीज ने हर फिल्म के साथ सस्पेंस और रोमांच की नई मिसालें कायम किए हैं। इसका दूसरा पार्ट 2000 में आया था, वहीं तीसरा 2006 में और चौथा 2011 में रिलीज हुआ था।
खास बात यह है कि मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल में अनिल कपूर के कैमियो ने भारतीय दर्शकों को जोड़ा था। टॉम क्रूज की इस सीरीज ने एक्शन सिनेमा को नया रूप देने का काम किया है।
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 7: टॉम क्रूज का जलवा! एमआई- 8 ने शुक्रवार को छापे इतने करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।