Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karate Kid Legends Review: पुरानी यादों के साथ लौटकर आए नए किरदार, इस बार क्या है Jackie Chan की फिल्म में अलग?

    Updated: Fri, 30 May 2025 01:11 PM (IST)

    जैकी चैन की फिल्म कराटे किड के अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का पहला पार्ट 1984 में आया था और अब छठा कराटे किड लेजेंड्स(Karate Kid Legends) 2025 में रिलीज किया गया है। विश्वभर में रिलीज हुई इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने अपनी आवाज दी है। क्या है फिल्म की कहानी पढ़ें रिव्यू

    Hero Image
    कराटे किड: लेजेंड्स रिव्यू/ फोटो क्रेडिट- जागरण ग्राफिक्स

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। फिल्‍म द कराटे किड अमेरिकी मार्शल आर्ट ड्रामा फ्रेंचाइजी है। यह सीरीज किशोरों की यात्रा का अनुसरण करती है, जिन्हें एक अनुभवी गुरु द्वारा मार्शल आर्ट के तरीके सिखाए जाते हैं ताकि वे बदमाशी के खिलाफ खड़े हो सकें, या दूसरों के सामने अपना प्रभुत्व स्थापित कर सकें। इस सीरीज की पहली फिल्‍म 1984 में आई थी। फिल्‍म के एक्‍शन, कहानी, संगीत और कलाकारों के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उस साल हालीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्‍मों में शामिल हुई। द कराटे किड की सफलता के बाद इसके तीन सीक्वल द कराटे किड पार्ट II (1986), द कराटे किड पार्ट III (1989), और द नेक्स्ट कराटे किड (1994) बनाए गए। 2010 में मूल कहानी को आधार बनाते हुए जैकी चेन के साथ रीमेक आई। रीमेक में कुंग फू पर ध्यान केंद्रित किया गया, क्योंकि फिल्म चीन में सेट की गई थी।

    अब सिनेमाघरों में इस फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म, कराटे किड: लीजेंड्स आई है, जिसमें जैकी चैन(Jackie Chan Karate Kid) और रॉल्फ मैकियो पिछली फिल्मों में निभाई अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं। यह फिल्‍म पुरानी यादों को ही ताजा करती है। पूर्वानुमानित कहानी होने और एक्‍शन में कोई खास नयापन नहीं होने से यह खास प्रभावित नहीं करती।

    क्या है द कराटे किड: लेजेंंड्स की कहानी? 

    फिल्म की शुरुआत द कराटे किड पार्ट II से जोड़ते हुए होती है जिसमें मियागी (पैट मोरीता) अपने कराटे के ब्रांड और चीन में प्रचलित कुंग फू की शैली के बीच संबंध बताते हैं जैसे कि यह एक ही पेड़ की दो शाखाएं हो। वहां से कहानी बीजिंग आती है। हान (जैकी चैन )से कुंग फू सीख रहा ली फांग (बेन वांग) अनिच्‍छा से अपनी मां (मिंग ना वेन) के साथ न्‍यूयॉर्क आता है। उसकी मां चाहती है कि वह कुंग फू को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दे। यहां पर उसकी दोस्‍ती मिया (सैडी स्‍टेनली) से होती है, उसके पिता विक्‍टर (जोशुआ जैक्‍सन) पिज्‍जा रेस्‍त्रां चलाते हैं।मियां उसमें उनकी मदद करती है।

    यह भी पढ़ें: सिनेमा में Ajay Devgn के बेटे Yug Devgan की एंट्री, 14 साल की उम्र में पिता संग इस फिल्म में मचाएंगे धमाल

    karate kids legends

    Photo Credit- Imdb

    मिया का पूर्व ब्‍वॉयफ्रेंड और कराटे का महारथी कानर (अरामिस नाइट Aramis Knight) को ली के साथ उसकी नजदीकी पसंद नहीं। विक्‍टर ने कर्ज ले रखा है लेकिन उतार नहीं पा रहा है। देनदारों ने उन्‍हें परेशान कर रखा है। एक बार ली वसूलीकर्ताओं से विक्‍टर की जान बचाता है। विक्‍टर उससे कुंग फू सिखाने को कहता है ताकि वो फाइट को सीख स‍कें। ली उसकी मदद करता है लेकिन उसे अपना अतीत भी कचोटता रहता है। विक्‍टर रिंग में चोटिल होता है। उधर, फाइव बोगो टूर्नामेंट में कानर सबसे ताकतवर प्रतिभागी होता है। ली के कुंग फू के गुरु हान (जैकी चैन) न्‍यूयार्क आते है। वह डेनियल लारूसो (रॉल्‍फ मैकियो) को बुलाते हैं। दोनों मिलकर ली को फाइव बोगो टूर्नामेंट की तैयारी कराते हैं।

    पिछली सदी के आठवें दशक में ले जाने में रहे कामयाब

    नेटफ्लिक्स की सीरीज द एंड ऑफ द फकिंग वर्ल्ड और आई एम नॉट ओके विद दिस के लिए प्रख्‍यात जोनाथन एंथविसल द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्‍म है। वह पिछली सदी के आठवें दशक में आसानी से ले जाते हैं। इस फिल्‍म से सबसे अच्छी सीख यह है कि अपने प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता का इस्तेमाल उसके खिलाफ करें। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह एक पूर्वानुमानित फिल्म है, इसका हर फ्रेम पहले से देखा हुआ है। उसके बावजूद इसके प्रति चार्म बना रहता है।

    the karate king: legends

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म का क्‍लाइमेक्‍स में फाइव बोरो टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है। फिल्म टूर्नामेंट को लेकर कोई कौतूहल नहीं जगाती सीधे फाइनल तक पहुंचती है, जिसे मैनहट्टन में बहुमंजिला इमारत की छत पर आयोजित किया गया है। यहां पर ली और कानर एक-दूसरे से भिड़ते हैं और ली उस गुप्त हथियार का इस्तेमाल करता है जिसे उसने अपने दोनों मास्‍टर्स से सीखा था, लेकिन यह रोमांचकारी अनुभव नहीं देता। हान और ली के छात्र-शिक्षक संबंध भी थोड़ा कमजोर लगते हैं। वास्तव में राल्‍फ मैकियो का पात्र पूरी तरह उभर नहीं पाया है। उनकी उपस्थिति का ली पर लगभग शून्य सार्थक प्रभाव पड़ता है।

    जैकी चैन और रॉल्फ की जोड़ी ने किया कमाल 

    कलाकारों में बेन वोंग की स्क्रीन प्रेजेंस अच्छी है। एक्‍शन के दृश्यों में, वे स्वाभाविक लगते हैं। सैडी स्‍टेनली के साथ उनका रोमांस और नोकझोंक स्‍क्रीन पर देखना अच्‍छा लगता है। जैकी चैन और रॉल्फ मैकियो की केमिस्ट्री बेहतरीन हैं। उनकी उपस्थिति फिल्‍म को रोचक बनाने का काम करती है। जोशुआ जैक्सन ने भी स्क्रिप्ट के दायरे में अपना बेहतरीन देने का प्रयास किया है। हिंदी में अजय देवगन (Ajay Devgn Yug debut) की आवाज जैकी चेन पर पूरी तरह फबती है। वहीं ली की आवाज को उनके बेटे युग ने दी है। उन्‍होंने ली के मुताबिक बेहतरीन डबिंग की है।

    यह भी पढ़ें: Friday Releases: शुक्रवार को दिखेगा कोर्ट और कराटे का संग्राम, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    comedy show banner
    comedy show banner