Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को दिखेगा कोर्ट और कराटे का संग्राम, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:15 AM (IST)

    Friday Latest Releases इस बार सप्ताह का शुक्रवार 30 मई को आ रहा है। ये खास दिन मनोरंजन जगत के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। क्योंकि इस फ्राइडे ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया जाना है। आइए इसकी लिस्ट यहां चेक करते हैं।

    Hero Image
    फ्राइडे को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर शुक्रवार पर सिनेप्रेमियों की नजरें टिकी रहती हैं। क्योंकि सप्ताह के इस खास दिन पर सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इस फ्राइडे को भी एंटरटेनमेंट का महासंग्राम देखने को मिलेगा, जब 30 मई को ये मोस्ट अवेटेड थ्रिलर रिलीज किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस लेख में विस्तार से शुक्रवार लेटेस्ट रिलीज लिस्ट को चेक करते हैं और जानते हैं कि वो कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज है, जो फैंस भरपूर मनोरंजन करेंगी। 

    कराटे किड- लीजेंड्स (Karate Kid: Legends)

    अगर आप हॉलीवुड और हांगकांग सुपरस्टार जैकी चैन के फैन हैं तो ये शुक्रवार आपके लिए बेहद खास है। लंबे समय बाद आपको बड़े पर्दे पर जैकी के एक्शन का जादू देखने को मिलेगा। उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी कराटे किड- लीजेंड्स इसी फ्राइडे को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि इस मूवी के हिंदी वर्जन को बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने डब किया है। 

    ये भी पढ़ें- Retro OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के बाद ओटीटी पर रेट्रो की एंट्री, कब और कहां देखें सूर्या की फिल्म?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4)

    हमने आपसे कराटे और कोर्ट की बात इसलिए कही, क्योंकि कराटे किड के अलावा इस शुक्रवार नहीं बल्कि गुरुवार को मनोरंजन जगत में कोर्टरूम ड्रामा भी देखने को मिलेगा। दरअसल पंकज त्रिपाठी स्टारर बहुचर्चित वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 आज से फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। एक नए केस की कहानी आपको इस सीजन में देखने को मिलेगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कनखजूरा (Kankhajura)

    अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो इस फ्राइडे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होने वाली अपकमिंग वेब सीरीज कनखजूरा को देखना बिल्कुल न भूलें। अभिनेता मोहित रैना स्टारर इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले से हाई कर रखा है। बता दें कि ये वेब सीरीज इजरायली शो मैगपाई का हिंदी एडेप्शन है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लॉस्ट इन स्टारलाइट (Lost in Starlight)

    एनिमेटेड और कोरियन ड्रामा का मेल आपको वेब सीरीज लॉस्ट इन स्टारलाइट में देखने को मिलेगा। इस सीरीज को शुक्रवार 30 मई को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    अंधर माया (Andhar Maya)

    हॉरर थ्रिलर देखने वालों को इस फ्राइडे निराशा हाथ नहीं लगेगी। क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) आपके लिए अंधर माया नाम का एक ऐसा हॉरर थ्रिलर लेकर आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। मराठी भाषा ये वेब सीरीज कल से स्ट्रीम होगी। 

    ये भी पढ़ें- 6 साल पुरानी सीरीज OTT पर निकली Most Watched, 10 एपिसोड में छिपी है खुफिया थ्रिल स्टोरी

    comedy show banner
    comedy show banner