Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिनेमा में Ajay Devgn के बेटे Yug Devgan की एंट्री, 14 साल की उम्र में पिता संग इस फिल्म में मचाएंगे धमाल

    Updated: Tue, 13 May 2025 04:02 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग देवगन अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। 14 साल की उम्र में युग देवगन की पहली फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। चलिए आपको बताते हैं इस बारे में।

    Hero Image
    अजय देवगन के बेटे युग का सिनेमा में डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स अपने माता या पिता की तरह अभिनय की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। बीते कुछ समय में शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जैसे सितारों ने फिल्मों में डेब्यू किया। अब बारी है अजय देवगन (Ajay Devgn) के लाडले युग देवगन (Yug Devgan) की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अजय देवगन के बेटे युग देवगन भी अब फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार है, वो भी अपने पिता के साथ। उनकी फिल्म की पहली झलक और रिलीज डेट भी सामने आ गई है जिसे देख फैंस भी गदगद हो गए हैं।

    अजय देवगन के बेटे का डेब्यू

    दरअसल, अजय देवगन के बेटे युग देवगन जैकी चैन की हॉलीवुड फिल्म कराटे किड लेजेंड्स (Karate Kid Legends) की फिल्म की आवाज बनने वाले हैं। वह इस मच अवेटेड फिल्म में बेन वान्ग (Ben Wang) का हिंदी डब में अपनी आवाज देंगे। इस फिल्म का अजय देवगन भी हिस्सा है। वह हिंदी वर्जन में जैकी चेन (Jackie Chan) की आवाज बनेंगे।

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने पत्नी काजोल और बच्चों के साथ हॉलिडे की तस्वीरें कीं शेयर, मोनोकिनी में लाडली Nysa ने दिया पोज

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Pictures IN (@sonypicturesin)

    सोनी पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में अजय देवगन और युग देवगन साथ में नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "मास्टर के पास एक नई आवाज है। तो क्या स्टूडेंट के पास है। अजय देवगन और युग देवगन जैकी चैन और बेन वांग की एपिक जर्नी को कराटे किड लेजेंड्स (हिंदी) में जीवन में लाने के लिए तैयार हैं।"

    इस दिन रिलीज होगी कराटे किड लेजेंंड्स

    मेकर्स ने हिंट दिया है कि जल्द ही कराटे किड लेजेंड्स का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 30 मई को रिलीज होगी। मालूम हो कि अजय देवगन के बेटे की तरह मुफासा द लायन किग से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम खान ने भी अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म में शाह रुख ने भी आवाज दी थी।

    यह भी पढ़ें- 'मैं तंग आ गई हूं', Kajol की ऐसी हरकतें देख चिढ़ जाती हैं बेटी Nysa Devgan, 'दो पत्ती' स्टार ने किया खुलासा