Good Bad Ugly Worldwide Collection: अजित कुमार का विदेशों में धमाका, चंद दिन में बना लिया कमाई का नया रिकॉर्ड
Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 8 साउथ फिल्मों का क्रेज किस कदर बढ़ रहा है ये गुड बैड अग्ली के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ पता चलता है। पैन-इंडिया रिलीज फिल्म जाट भी कमाई के मामले में अजित कुमार स्टारर गुड बैड अग्ली को पछाड़ नहीं पाई। मात्र 8 के दिन के अंदर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड धांसू कलेक्शन कर लिया है। जानिए यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Worldwid Box Office Collection Day 8: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार की हालिया रिलीज फिल्म गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रिलीज के महज 8 दिनों के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
एक्शन कॉमेडी जॉनर की गुड बैड अग्ली इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। अधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म के आगे सनी देओल की मूवी जाट का भी जादू नहीं चल पाया है। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में आई थीं। गुड बैड अग्ली का वर्ल्डवाइड बिजनेस का नया डाटा जानकर हैरान रह जाएंगे।
वर्ल्डवाइड सुनामी बनी गुड बैड अग्ली
गुड बैड अग्ली भारतीय सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है। सिर्फ दो भाषाओं में रिलीज इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के पार कमाई कर ली है और यह आंकड़ा सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस का है। दूसरी ओर वर्ल्डवाइड में इसने 8 दिन के अंदर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। मैत्री मूवी मेकर्स के मुताबिक, अजित कुमार स्टारर फिल्म ने मात्र 8 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly Collection Day 8: अजित कुमार की फिल्म के आगे सब फेल! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
The MASS SAMBAVAM is shaking the box office ❤🔥#GoodBadUgly hits 200 CRORES WORLDWIDE GROSS 💥💥
Book your tickets for #GoodBadUgly now!
🎟️ https://t.co/jRftZ6vpJD#200crGrossForGBU#BlockbusterGBU#AjithKumar @trishtrashers @MythriOfficial @Adhikravi @gvprakash… pic.twitter.com/CUrTW1NB2D
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 18, 2025
क्या है गुड बैड अग्ली की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो यह AK नाम के एक ऐसे गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे रेड ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है। वह मुंबई का एक खूंखार डॉन था, जिसने 2007 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ताकि वह अपनी पत्नी राम्या और बेटे विहान के साथ शांति से जिंदगी जी सके। तभी उसकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है कि उसे अपना गैंगस्टर वाला रूप दोबारा अपनाना पड़ता है। फिल्म में अजित कुमार तीन अलग-अलग किरदार में नजर आ रही हैं। तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वॉरियर और राहुल देव जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।