Good Bad Ugly Collection Day 8: अजित कुमार की फिल्म के आगे सब फेल! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
साउथ एक्टर अजित कुमार को नेचुरल स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी पॉपुलैरिटी है। इस बात का अंदाजा एक्टर की लेटेस्ट रिलीज गुड बैड अग्ली से लगाया जा सकता है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कई बिग स्टारर मूवीज को टक्कर दे चुका है। आइए अब इसके 8वें दिन की कमाई (Good Bad Ugly Collection Day 8) का आंकड़ा जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। केजीएफ और पुष्पा जैसी फिल्मों के बाद साउथ स्टार्स की पॉपुलैरिटी सिनेमा लवर्स के बीच डबल हो गई है। हाल ही में अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली रिलीज हुई। टीजर रिलीज के बाद से ही इस मूवी का बज लोगों के बीच देखने को मिला। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस बीच अब मूवी आंठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त एक्शन दिखाने के लिए अजित कुमार मशहूर हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों को मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में देखने जाते हैं और फैंस तो उनकी मूवीज को थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी देखते हैं। गुड बैड अग्ली में उनके काम की खूब सराहना की जा रही है। आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सिनेमा लवर्स खूब सराहना कर रहे हैं।
100 करोड़ क्लब में हो चुकी है शामिल
गुड बैड अग्ली फिल्म (Good Bad Ugly Collection) की सफलता का एक यह बड़ा उदाहरण है कि यह बेहद जल्द घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में जगह बना चुकी है। 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद वीकडे पर भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। बॉलीवुड फिल्मों से तुलना करें, तो हाल ही में रिलीज हुई जाट पर भी यह मूवी भारी पड़ती नजर आ रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 6: विवादों के बाद भी नहीं थमी कमाई की रफ्तार, छठे दिन विदेश में कर दिया खेल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 4.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो यह 117.86 करोड़ तक पहुंच गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी की कमाई आगामी दिनों में किस रफ्तार से चलती है।
Photo Credit- Instagram
गुड बैड अग्ली फिल्म की कास्ट
आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी गुड बैड अग्ली फिल्म की कास्ट की चर्चा खूब देखने को मिल रही है। फिल्म देखने वाले लोग हर किरदार के काम को सराहते नजर आ रहे हैं। अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन ने लीड किरदार की भूमिका बखूबी निभाई। इसके अलावा, अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और सयाजी शिंदे जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। दमदार स्टार कास्ट के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में अजित कुमार इस फिल्म के जरिए किन-किन मूवीज के लिए चुनौती बनते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।