Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 6: विवादों के बाद भी नहीं थमी कमाई की रफ्तार, छठे दिन विदेश में कर दिया खेल
Ajith Kumar की फिल्म गुड बैड अग्ली भारत ही नहीं विदेश में भी खूब भौकाल मचा रही है। ये कहानी के दमपर विदेशों के सिनेमाघरों में बवाल काट रही है। हालांकि इस बीच फिल्म के कंट्रोवर्सी में पड़ने की भी खबरें सामने आ रही हैं। अब देखना है विवाद से इसकी कमाई पर कितना असर हुआ है और ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कितनी दूर हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 6: अजित कुमार स्टारर तमिल एक्शन कॉमेडी ‘गुड बैड अग्ली’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी और इसने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। 51.5 करोड़ के व्लर्डवाइड खाता खोलने वाली फिल्म में अजित का दमदार किरदार फैंस के दिलों में बस गया है। जिसकी नतीजा दूसरे दिन के कलेक्शन पर भी दिखा था। अब ये फिल्म महज कुछ करोड़ से 200 करोड़ कमाने में चूक रही है। आइए एक नजर इसकी कमाई के ग्राफ पर डालते हैं।
टस से मस नहीं हुई अजित कुमार की फिल्म
एक्शन-कॉमेडी ‘गुड बैग अग्ली’ की भिड़ंत सनी देओली की जाट के साथ देखने को मिल रही है। मगर कमाई के मामले में अजित कुमार की फिल्म हर तरह से आगे चल रही है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार, फिल्म ने 6वें दिन दुनियाभर से 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। वीक डे के हिसाब से ये कमाई शानदार मानी जा सकती है। कुल आंकड़ों को मिलाया जाया तो फिल्म ने अब तक व्लर्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 184.75 का कलेक्शन कर लिया है।
Photo Credit- Instagram
मेकर्स को मिला 5 करोड़ की लीगल नोटिस
हालांकि गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब यह फिल्म एक बड़े विवाद में भी फंस गई है। दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने फिल्म के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में उनकी पुरानी फिल्मों के गाने बिना अनुमति के शामिल किए गए हैं। इलैयाराजा का आरोप है कि नट्टुपुरा पट्टु का गाना उथा रुबयुम थारेन, शकलाका वलवन का इलामई इधो इधो और विक्रम का मंजा कुरुवि जैसे गाने फिल्म में बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किए गए हैं।
Photo Credit- X
इस मामले को लेकर उन्होंने फिल्म मेकर्स को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का नोटिस भेजा है। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि अगर इन गानों को फिल्म से नहीं हटाया गया, तो वे इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। अब देखना होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।
गुड बैड अग्ली' के बारे में...
फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जी वी प्रकाश ने अपना म्यूजिक दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम और संपादन विजय वेलुकुट्टी द्वारा की गई है। फिल्म के स्टंट को सुप्रीम सुंदर और कालोइयन वोडेनिचरोव ने कोरियोग्राफ किया है। अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन के अलावा इस फिल्म में सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।