Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Bad Ugly Box Office Day 6: अजित कुमार के लिए शुभ नहीं रहा मंगल! लीगल नोटिस के कारण छठे दिन बिगड़ा समीकरण

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:44 AM (IST)

    Ajith Kumar बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रहे हैं। Good Bad Ugly दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म ने 6 दिनों में कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि बीते दिन खबर आई थी कि मेकर्स पर गाने चोरी करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है घिरवाट आई है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन ऐसा रहा गुड बैड अग्ली का हाल (Photo Credit X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Box Office Collection Day 6: कमाई के मामले में पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए हैं। फिल्म को मिल दर्शकों के प्यार के दम पर कई मूवीज कम बजट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार भी 'विदामुयार्ची' के बाद 'गुड बैड अग्ली' से बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर रहे हैं। फिल्म ने महज 5 दिनों में दुनियाभर की कमाई से 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि मंगलवार आते आते बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थोड़ी डगमगाती दिख रही है। आइए जानते हैं 6वें दिन के आकंड़ें...

    गुड बैड अग्ली की छठे दिन की कमाई

    भारत में 29.25 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली फिल्म लगातार 5 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए थी। फिल्म में दिखाए जबरदस्त एक्शन और ड्रामा को दर्शक काफी पसंद कर रहे थे। देश से लेकर विदेश तक में फिल्म लाइमलाइट में थी।

    Photo Credit- Instagram

    मगर छठे दिन के ताजा आंकड़ों से पता चल रहा है कि मूवी पर विवाद का असर पड़ने लगा है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक मूवी ने 6वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है जो बाकी दिनों के मुकाबले काफी कम है। हालांकि ये ताजा आंकड़ें हैं और इनमें आगे बदलाव भी हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 5 Worldwide Collection: 200 करोड़ से बस इतने दूर है अजित कुमार की फिल्म, चौंका देंगे कमाई के आंकड़े

    इलैयाराजा ने भेजा लीगल नोटिस

    संगीतकार इलैयाराजा ने फिल्म के गानों पर लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने गुड बैड अग्ली के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। इलैयाराजा का आरोप है कि फिल्म में उनकी पुरानी फिल्मों के गाने बिना इजाज़त के इस्तेमाल किए गए हैं।

    उनका कहना है कि नट्टुपुरा पट्टु का गाना "उथा रुबयुम थारेन", शकलाका वलवन का "इलामई इधो इधो", और विक्रम फिल्म का "मंजा कुरुवि" जैसे गाने फिल्म में उनकी अनुमति के बिना शामिल किए गए हैं। इसी वजह से उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए फिल्ममेकर्स से मुआवजे की मांग की है।

    फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

    अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। इस फिल्म में गैंगस्टर-डॉन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म के संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार हैं। अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन के अलावा इस फिल्म में सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है।

    ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की लागत और 100 करोड़ का कलेक्शन, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म का जब दुनिया में चला था जादू