Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 करोड़ की लागत और 100 करोड़ का कलेक्शन, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म का जब दुनिया में चला था जादू

    आए दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती रहती हैं। आज के समय में बड़े बजट की फिल्मों के लिए 100 करोड़ का कलेक्शन करना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर क्या आपने सोचा है हिंदी सिनेमा की वह कौन सी पहली फिल्म होगी जिसने 100 करोड़ की कमाई से इतिहास रचा होगा। आइए इस जानते हैं इस फिल्म के बारे में।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों की सफलता मापने के पैमाने काफी बदल गए हैं। अब मूवी की कहानी से ज्यादा उसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्राथमिकता दी जाती है। पिछले साल अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के बाज अपनी कमाई से कई शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मगर ये कोई पहली बार नहीं था जब फिल्मों की सफलता का अनुमान उनके कलेक्शन से लगाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की उस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसने 43 साल पहले 100 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया था। 41 साल पहले आई मिथुन की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म का जादू सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर चला था। 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

    100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म

    जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह 1980 के दशक में आई मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'डिस्को डांसर' है। 10 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जो उस समय के लिहाज से एक शॉकिंग और बड़ रिकॉर्ड था। इसे डायरेक्ट किया था बब्बर सुभाष ने, और फिल्म में मिथुन के साथ किम, राजेश खन्ना, गीता सिद्धार्थ, ओम शिवपुरी और करण राजदान जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया था।

    Photo Credit- Instagram

    बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क को देखें तो पता चलता है कि भारत में 'डिस्को डांसर' ने लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई की था। हालांकि इसकी असली लोकप्रियता विदेशों में देखने को मिली थी। 1984 में जब फिल्म सोवियत संघ में रिलीज हुई, तो वहां यह साल की सबसे बड़ी हिट बन गई थी। इसके बाद फिल्म ने मध्य एशिया, अफ्रीका, टर्की और चीन जैसे कई देशों में भी ज़बरदस्त सफलता पाई। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई थी।

    भारत से ज्यादा विदेशों में जीते थे दिल

    इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया और वे ‘बॉलीवुड का दादा’ कहलाने लगे। बंगाल से आए दो सितारे—मिथुन और संगीतकार बप्पी लहरी—ने फिल्म में जान फूंक दी थी। बप्पी लहरी के संगीत ने गानों को अमर बना दिया।

    Photo Credit- X

    ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी जिमी’, ‘याद आ रहा है’ और ‘गोरों की ना कालों की’ जैसे गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और इसके गाने यूट्यूब पर लाखों लोग आज भी सुनते हैं। 'डिस्को डांसर' आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 5 Worldwide Collection: 200 करोड़ से बस इतने दूर है अजित कुमार की फिल्म, चौंका देंगे कमाई के आंकड़े