Good Bad Ugly Day 5 Worldwide Collection: 200 करोड़ से बस इतने दूर है अजित कुमार की फिल्म, चौंका देंगे कमाई के आंकड़े
Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly दर्शकों का दिल जीत रही है। 10 अप्रैल को पर्दे पर आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है। देश के साथ मूवी का भौकाल विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। 5वें दिन साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 5: सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म ‘गुड बैग अग्ली’ पहले दिन से ही बंपर कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका बज रहा है। दूसरी तरफ, सनी देओल की ‘जाट’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है मगर कमाई के लिहाज से गुड बैड अग्ली आगे चल रही है।
अजित कुमार की फिल्म ने पांच दिनों में ‘जाट’ से दोगुना बिजनेस कर लिया है। एक्शन-कॉमेडी ‘गुड बैग अग्ली’ सनी देओल की ‘जाट’ के साथ 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। खास बात है कि फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी अपना दबदबा बना लिया है।
5वें दिन वर्ल्डवाइड हुई इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार, गुड बैड अग्ली ने 5वें दिन दुनियाभर में 20 से 21करोड़ का बिजनेस किया है। इन आंकड़ों में फिलहाल बदलाव की भी संभावना है। वहीं अब तक का कुल कलेक्शन 169.8 से 170.8 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिल्म के शानदार कलेक्शन बताते हैं कि ये जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। बताते चलें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 51.5 करोड़ से ओपनिंग ली थी।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बने अजित कुमार! पांचवें दिन भी कम नहीं हुई रफ्तार
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल
सैकनिल्क के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर 29.25 करोड़ रुपए की धांसू ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ और तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए थे। चौथे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और इसने 22 करोड़ रुपए छापे।
अब 'गुड बैड अग्ली' के पांचवें दिन का शुरुआती कलेक्शन सामने आ गया है जो बताते हैं कि फिल्म ने मंडे को 15.00 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना है कि आने वाले दिनों में फिल्म क्या नया कारनामा कर के दिखाती है।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। इस फिल्म में गैंगस्टर-डॉन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।
Photo Credit- X
इस फिल्म के संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार हैं। अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन के अलावा इस फिल्म में सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।