Good Bad Ugly Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बने अजित कुमार! पांचवें दिन भी कम नहीं हुई रफ्तार
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी लेटेस्ट फिल्म गुड बैड अग्ली को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस बीच फिल्म के पांचवें दिन की कमाई का आंकड़ा (Good Bad Ugly Collection Day 5) भी सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की फिल्मों को बॉलीवुड लवर्स भी देखना पसंद करते हैं। खासकर पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के बाद इन फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी ने कमाई के मामले में कई बड़ी लेटेस्ट रिलीज हुई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि इसकी कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ पर पहुंच गया है।
अजित कुमार फिल्मों में जबरदस्त एक्शन दिखाने के लिए जाने जाते हैं। गुड बैड अग्ली में उनका अलग अवतार देखने को मिला है। आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस मूवी की सभी सराहना कर रहे हैं। सिनेमा लवर्स की तो यह पहली पसंद बन गई है। वर्ल्डवाइड ही नहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।
100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब फिल्म
गुड बैड अग्ली फिल्म (Good Bay Ugly Film) का क्रेज लोगों के बीच रिलीज से पहले ही देखने को मिला था। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इतना ही नहीं, यह हिंदी की कई फिल्मों के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है। वीकेंड पर ही नहीं, फिल्म वीकडे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 4 Collection: 'जाट' की हुंकार का भी अजित कुमार पर नहीं पड़ा असर, चौथे दिन बटोरे इतने करोड़
सोमवार की कमाई की बदौलत यह फिल्म 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन फिल्म ने 11.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने पांच दिनों के अंदर 97.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अजित कुमार की फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। संभावना है कि अगर आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल होता है, तो यह पांचवें दिन ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है।
Photo Credit- Instagram
गुड बैड अग्ली फिल्म की कास्ट
आदिक रविचंद्रन ने गुड बैड अग्ली फिल्म को डायरेक्ट किया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो इसमें अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन लीड रोल में हैं। इसके अलावा, अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और सयाजी शिंदे को भी महत्वपूर्ण किरदारों में देखा गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।