Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: फायर निकली अजीत कुमार की फिल्म! विदेशों में ‘जाट’ को चटाई धूल
बॉलीवुड फिल्मों को बीते कुछ समय से साउथ सिनेमा की मूवीज से टक्कर मिल रही है। पुष्पा 2 के बाद यह सिलसिला और ज्यादा बढ़ गया है। इन दिनों हिंदी सिनेमा की जाट और सिकंदर जैसी फिल्में सिनेमाघरों में मौजूद हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुई अजित कुमार की गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3) सबसे आगे निकलती नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों की तरह साउथ सिनेमा की मूवीज को भी बीते कुछ सालों से लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के बाद साउथ मूवीज का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा अजीत कुमार की हालिया रिलीज हुई गुड बैड अग्ली फिल्म से लगाया जा सकता है। कलेक्शन के मामले में इसने सनी देओल की जाट को पीछे छोड़ दिया है। विदेशों में मूवी ने ऐसा कमाल कर दिया है, जो सनी पाजी की फिल्म बी तीन दिनों में नहीं दिखा पाई।
आदिक रविचंद्रन की निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म गुड बैड अग्ली ने कमाई के मोर्चे पर धमाल मचा दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही, विदेशों में फिल्म के कलेक्शन ने कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब फिल्म का तीसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ चुका है।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
अजित कुमार की यह फिल्म उनके करियर की सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। अजित का नाम उन चुनिंदा साउथ एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें पूरे देश के अलावा विदेशों में भी प्यार मिलता है। इसका बड़ा उदाहरण उनकी हालिया रिलीज फिल्म है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 2 Collection: 'जाट' का खेल बिगाड़ने आए अजित कुमार, दूसरे दिन धुआं-धुआं हुआ बॉक्स ऑफिस
गुड बैड अग्ली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
गुड बैड अग्ली ने भारत में तीन दिनों के अंदर 74.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, विदेशों में भी फिल्म का जादू देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी ने तीन दिनों में कुल 112.50 करोड़ का कलेक्शन (Good Bad Ugly Worldwide Collection) कर लिया है। तीसरे दिन की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो इसका आंकड़ा 37.15 करोड़ पहुंच गया।
Photo Credit- Instagram
इस तरह के शानदार बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के साथ, यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में महज तीन दिनों के अंदर अपनी जगह बना चुकी है, जो सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म नहीं कर पाई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अजित कुमार स्टारर यह मूवी कलेक्शन के किन रिकॉर्ड को तोड़ती है। खासकर जब बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं। सिकंदर ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन बाद में इसने भी धीमी रफ्तार पकड़ ली। इसके अलावा, जाट फिल्म की तीनों दिनों की कमाई का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से कम रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।