Good Bad Ugly Day 3 Collection: अजित कुमार का नहीं कोई मुकाबला, तीसरे दिन ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
साउथ की फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विदामुयार्ची से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार Ajith Kumar अब गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई के साथ शुरुआत करने वाली फिल्म का जादू दर्शकों पर चलता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं पहले वीकेंड पर गुड बैड अग्ली की गाड़ी कहां पहुंची है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Collection Day 3: सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अजित कुमार की यह मूवी 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ के साथ रिलीज हुई है।
दिलचस्प बात है कि ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट के साथ शानदार ओपनिंग ली थी। तमिल भाषा में बनी अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है। आइए तीसरे दिन के आंकड़ों में पर एक नजर डालते हैं।
तीसरे दिन फिल्म का ऐसा रहा हाल
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन कमाई थोड़ी घटी और 15 करोड़ रुपये पर आ गई, लेकिन तीसरे दिन फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह 8 बजे तक फिल्म ने तीसरे दिन 18.50 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
तीन दिन में 'गुड बैड अग्ली' का कुल कलेक्शन अब 62.75 करोड़ रुपये हो चुका है, जिससे फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में बड़ी आसानी से एंट्री मार ली है। खास बात ये है कि ये फिल्म सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई है, और इसके बावजूद इसका प्रदर्शन सनी देओल की हिंदी फिल्म 'जाट' से भी बेहतर रहा है।
ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 3: वीकेंड पर ‘जाट’ ने पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ देख सहम गया ‘सिकंदर’
जाट के लिए काल बनेगी 'गुड बैड अग्ली'?
कुछ समय से साउथ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिल रही है, और इसी ट्रेंड को जारी रखते हुए अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम कमा ली है। वहीं गौर करने वाली बात है कि फिल्म को अभी हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है। सनी देओल की जाट को इस फिल्म के कारण नुकसान होते भी दिख रहा है। जाट ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 7.97 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Collection Day 3) किया है। हालांकि कौन-सी फिल्म आगे क्या खेला कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। इस फिल्म में गैंगस्टर-डॉन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म के संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार हैं। अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन के अलावा इस फिल्म में सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।