Good Bad Ugly Day 2 Collection: 'जाट' का खेल बिगाड़ने आए अजित कुमार, दूसरे दिन धुआं-धुआं हुआ बॉक्स ऑफिस
साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) विदामुयार्ची के बाद अपनी नई फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं। गुड बैड अग्ली इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 30 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने क्या कमाल दिखाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Day 2 Collection: अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) अब थिएटर्स में पहुंच चुकी है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में एक्टर के किरदारों की काफी तारीफ की जा रही है। फिल्म में अजीत एक रिटायर्ड गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अपने हिंसक अतीत में लौटने के लिए मजबूर किया जाता है।
मूवी को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है जिसका सीधा फिल्म के कलेक्शन पर देखा जा सकता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 30 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग ली थी। आइए जानते हैं दूसरे दिन के आंकड़ों में कितना उछाल आया है।
गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजित कुमार की तमिल भाषा में फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का खेल बिगाड़ दिया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने जाट की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुड बैड अग्ली’ ने ओपनिंग डे पर 29.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
वहीं दूसरे दिन के आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, यह अर्ली एस्टीमेट है जिनमें आगे भी बदलाव हो सकते हैं। मूवी का कुल कलेक्शन अब 42.75 करोड़ रुपये हो गया है। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि मूवी आने वाले दिनों में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Sikandar Collection Day 13: ‘जाट’ के आते ही ‘सिकंदर’ का सूपड़ा साफ! 13वें दिन पाई-पाई के लिए तरसे भाईजान
गुड बैड अग्ली की स्टारकास्ट
बताते चलें की अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ का डायरेक्शन आदिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में प्रसन्ना, सुनील, राहुल देव, रेडिन किंग्सले, रघु राम, जैकी श्रॉफ और अन्य सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं, सनी देओल की जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं। 'गुड बैड अग्ली' के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदे है। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने बहुत ही भारी-भरकम अमाउंट में डील साइन की है।
गुड बैड अग्ली की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का प्लॉट अमेरिकी गृहयुद्ध के समय पर आधारित है। तीनों पात्र एक ढूंढ रहे हैं, जो एक बेशकीमती खजाने का स्थान जानता है। यह खजाना एक कब्रिस्तान में दफन है, और केवल अग्ली (Tuco) के पास उस कब्र का नाम है, जबकि गुड (Blondie) के पास वह स्थान है जहां खजाना दफन है। बैड (Angel Eyes) भी इस खजाने की खोज में है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं, जहां ये तीनों किरदार एक दूसरे से धोखा देते हैं, जूझते हैं, और कभी-कभी एक साथ काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।