Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Bad Ugly Collection Day 1: सनी देओल की Jaat पर भारी पड़ी ये साउथ फिल्म, ओपनिंग डे पर हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

    Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1 साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजित कुमार (Ajith Kumar) की लेटेस्ट फिल्म गुड बैड अग्ली आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर अजित की इस नई तमिल फिल्म को धमाकेदार शुरुआत भी मिली है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    अजित कुमार की नई फिल्म गुड बैड अग्ली (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Day 1 Collection: तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar) की नई फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, अब गुड बैड अग्ली के जरिए आज खत्म हो गया है। उनकी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से अजित की इस फिल्म को फिलहाल अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके दम पर गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार एंट्री मारी है। ऐसे में आइए जानते हैं रिलीज के पहले दिन अजित कुमार की इस लेटेस्ट फिल्म ने कितना कारोबार किया है। 

    गुड बैड अग्ली ने पहले दिन इतने करोड़ से खोला खाता

    हमेशा से देखा जाता है कि साउथ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलती है। इस ट्रेंड को अब अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने बखूबी फॉलो किया है और रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम कमा ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक इस तमिल मूवी ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है, जो अजित के स्टारडम से लिहाज से एक दम सही आंकी जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly X Review: अजीत कुमार की फिल्म में दिखा एक्शन का जबरदस्त डोज, फैंस बोले- 'ये तो ब्लॉकबस्टर है'

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    एक्सटेंडेड वीकेंड का लाभ उठाने को मद्देनजर रखते हुए गुड बैड अग्ली के लिए ये 4 दिन काफी अहम रहने वाले हैं। अगर आने वाले दिनों में ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म इसी तरह से कमाई का सिलसिला जारी रखती है तो यकीनन तौर पर मेकर्स के लिए ये फायदे का सौदा साबित होगा। 

    अजित कुमार की टॉप 5 मूवीज की ओपनिंग

      फिल्म  ओपनिंग डे कलेक्शन
     बलिमाई    29 करोड़
     विदामुयार्ची    22 करोड़
     थनिवु    21.1 करोड़
     गुड बैड अग्ली    27 करोड़
      विश्वासम    15.90 करोड़

    इन फिल्मों की लिस्ट आप अजित कुमार के स्टारडम का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। 

    जाट से अजित कुमार का क्लैश

    आज 10 अप्रैल को सिर्फ अजित कुमार की गुड बैड अग्ली ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की जाट (Jaat) ने भी थिएटर्स में एंट्री मारी है। माना जा रहा था कि इन दोनों मूवीज के बीच जबदरस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाट को भी रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है। 

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दिखेगा अजित कुमार का दम, इस ओटीटी पेल्टफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है मूवी