Good Bad Ugly X Review: अजीत कुमार की फिल्म में दिखा एक्शन का जबरदस्त डोज, फैंस बोले- 'ये तो ब्लॉकबस्टर है'
अजीत कुमार की हाई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है और फर्स्ट हाफ को बहुत ही इंटरेस्टिंग बताया जा रहा है। फैंस के बीच एक्साइटमेंट है और उन्होंने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। वहीं इसके एक्स रिव्यू भी आ गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजित कुमार (Ajith kumar) की मच अवेटेड एक्शन ड्रामा गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly), 10 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है। यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी है जिसमें अजित कुमार अपनी विदमुयार्ची को-स्टार त्रिशा कृष्णन के साथ फिर से काम कर रहे हैं।
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर?
वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस विंटेज अजित की वापसी पर जश्न मना रहे हैं। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, बेहतरीन विजुअल्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ, सयाजी शिंदे, टीनू आनंद, प्रिया प्रकाश वारियर और कई अन्य शामिल हैं। फिल्म का संगीत जी.वी.प्रकाश कुमार ने दिया है और विजय वेलुकुट्टी ने इसकी बेहतरीन एडिटिंग की है।
यह भी पढ़ें: Ajith Kumar का 285 फीट ऊंचा कटआउट गिरने से मची अफरा-तफरी, फैंस बोले- क्या ये सब जरूरी है?
क्या है फिल्म की कहानी?
गुड बैड अग्ली 1997 की अमेरिकी थ्रिलर फिल्म ब्रेकडाउन से प्रेरित है। इसकी कहानी अर्जुन (अजित) पर आधारित है, जो एक रिटायर्ड गैंगस्टर है। अर्जुन की पत्नी कायल (त्रिशा) को अजरबैजान नाम का एक गिरोह किडनैप कर लेता है जिसके बाद वो दोबारा से हिंसा पर लौट आता है। गुड बैड अग्ली को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A प्रमाणित किया गया है।
क्या है फैंस की राय?
अजित कुमार अभिनीत फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसको कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर गुड बैड अग्ली देखने के बाद फैंस ने कैसे किया रिएक्ट किया।
#GoodBadUglyreview - Semma movie Thalaivaaaa🥵🥵🥵🔥🔥🔥
Don’t miss this movie in theaters 🧨🧨#AjithKumar complete domination 🔥🔥#ArjunDas vereee veree level 🥵🥵#AdhikRavichandran thank you man ❤️🔥#GVPrakash Bgm 🤯🥵🥵🧨#Thala #GoodBadUglyFromApril10 #GoodBadUglyFDFS pic.twitter.com/uplSbtg3PR
— Abhiram (@Wolf83343) April 10, 2025
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,"#GoodBadUgly-एक लंबे अंतराल के बाद, यह एनर्जेटिक फन AK, प्योर वन मैन शो देखा। अर्जुन दास को अच्छी स्क्रीन स्पेस मिली है। हालांकि BGM लाउड है, लेकिन यह दर्शकों को पसंद आ रहा है। कोई मजबूत कहानी या इमोशन नहीं। बिल्डअप और स्लो मोशन से भरपूर। रेट्रो गानों का ओवरडोज। एक एवरेज फिल्म,जिसे सिर्फ फैंस के लिए बनाया गया है!"
#GoodBadUgly - After a long gap, Seeing this Energetic Fun AK, Pure One Man Show. Arjun Das gets gud screen space. Though BGM is loud, it compliments d mass. No Strong Story or Emotions. Full of Buildup & Slow Motion. Overdose of Retro songs. MEDIOCRE film Strictly made for Fans!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 10, 2025
एक अन्य ने मजाक में कहा,"#GoodBadUgly एक बढ़िया और पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है जो कुछ हिस्सों में काम करती है और यह अजीत के लिए एक प्योर फैन सर्विस है। एक सॉलिड पहले हाफ के बाद, दूसरा हाफ फ़्लैशबैक एपिसोड के साथ अच्छी तरह से शुरू होता है, लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं है। अंत में यह खींचा हुआ लगता है... हो सकता है कि यह पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा न उतरे, लेकिन हाल के दिनों में अजीत की यह निश्चित रूप से एक बेहतर फिल्म है और कुछ मजेदार मॉस मूवमेंट्स के लिए इसे आजमाया जा सकता है। रेटिंग: 2.5-2.75/5 #GBU"
#GoodBadUgly is an Alright Out and Out Mass Entertainer that works in parts and is a pure fan service to Ajith.
After a Solid 1st half, the second half starts well with a flashback episode but has nothing much to offer after that and feels dragged till the end. A few mass…
— Venky Reviews (@venkyreviews) April 10, 2025
एक अन्य ने लिखा,"यह सिर्फ #Ajithkumar सर के 30+ साल के फिल्मी करियर का जश्न है। मास मास। सिर्फ एक प्योर फैनबॉय प्रिजेंटेशन। मेगा ब्लॉकबस्टर। अपना टिकट बुक करें। आप निराश नहीं होंगे।"
यह भी पढ़ें: Ajith Kumar का 285 फीट ऊंचा कटआउट गिरने से मची अफरा-तफरी, फैंस बोले- क्या ये सब जरूरी है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।