Ajith Kumar का 285 फीट ऊंचा कटआउट गिरने से मची अफरा-तफरी, फैंस बोले- क्या ये सब जरूरी है?
अजित कुमार (Ajith Kumar) की अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी एक मोस्ट अवेटेड मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस बीच एक्टर का 285 फीट ऊंचा कटआउट चर्चा में आ गया है। थिएटर के बाहर लगा उनका यह पोस्टर अचानक गिर गया जिससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच अफरात-फरी का माहौल बन गया।
एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों के बाहर फिल्म या सेलेब्स का पोस्टर लगाना आम बात है, लेकिन इन दिनों दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी ज्यादा बड़े कटआउट लगाने का चलन शुरू हो गया है। इस तरह की चीजों पर सवाल बड़ी घटना के घटित होने के बाद खड़े होते हैं। अब चर्चा में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) का 285 फीट ऊंचा कटआउट आ गया है।
सिनेमा के शौकीनों के लिए साउथ एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म तोहफे के रूप में लेकर हाजिर हो जाते हैं। हाल ही में उनकी एक अपकमिंग फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसे देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार करने लगे हैं।
अजित कुमार का 285 फीट ऊंचा कटआउट गिरा
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। अब एक घटना के बाद यूजर्स फिल्म के कई फीट ऊंचे पोस्टर पर सवाल खड़े करने लगे हैं। दरअसल, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली शहर में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर अजित कुमार का 285 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था। यह कटआउट एक्टर की अपकमिंग फिल्म गुड बैड अग्ली का था। फिल्म के प्रमोशन के लिए बनाया गया यह विशाल कटआउट अचानक गिर गया, जिससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई।
THALA AJITH India's Biggest Cutout Collapsed
वायरल हुआ कटआउट गिरने का वीडियो
अभिनेता अजित की फिल्म का पोस्टर गिरने का वीडियो रेडिट पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके आसपास लोग मौजूद थे और अचानक कटआउट हिलने लगा और नीचे गिर गया। 285 फीट के पोस्टर के गिरने से लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ लोग तो हैरान भी नजर आए।
Photo Credit- IMDB
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए कि क्या ये सब सच में जरूरी है। अपने पसंदीदा स्टार को सपोर्ट करने के कई अन्य सुरक्षित तरीके भी होते हैं, लेकिन इस तरह की चीजें लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं।
अजित ने फैंस को दिया था खास संदेश
इस साल की शुरुआत में अजित कुमार ने फैंस को खास संदेश दिया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि 'मुझे आप लोगों का प्यार चाहिए, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि आप लोग भी अपनी जिंदगी में अच्छा करें। जब मुझे इस बारे में पता चलेगा कि मेरे फैन भी अपने जीवन में कुछ नया और अच्छा कर रहे हैं, तो मुझे इसकी सबसे ज्यादा खुशी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।