Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidaamuyarchi Worldwide Collection Report: किसी से कम नहीं अजित कुमार, 11वें दिन कमाई में आया 18.75% का उछाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 17 Feb 2025 05:50 PM (IST)

    Vidaamuyarchi Day 11 Worldwide Collection साउथ के फेमस अभिनेता अजित कुमार अपनी फिल्मों से फैंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विदामुयार्ची को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मूवी की रिलीज को अब 11 दिनों का समय हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ने देश से लेकर दुनियाभर में कितने करोड़ कमाए हैं। 

    Hero Image
    11 दिनों में हुए विदामुयार्ची के कलेक्शन को जान रह जाएंगे हैरान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Worldwide Collection Report: अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता की खास बात ये है कि बिना हिंदी रिलीज के भी बॉक्स ऑफिस पर ये धड़ाधड़ कमाई कर रही है। फिल्म में तृषा कृष्णन और अजित कुमार की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए बताते हैं इंडियन ऑडियंस के साथ दुनियाभर से 11 दिनों में इसे लोगों को कितना प्यार मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा विदामुयार्ची का हाल

    फिल्म के आंकड़ों को देखकर लग रहा है जनता फिल्म को काफी पसंद कर रही है। हर गुजरते दिन के इसका कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। बीच में फिल्म की कमाई थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी मगर विदामुयार्ची ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

    Photo Credit- Instagram

    बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में वीकेंड को 18.75% का उछाल देखने को मिला है। कमाई के आंकड़े कहते हैं कि अजित कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 77.56 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी Priya Banerjee? Rana Daggubati संग कर चुकी हैं काम

    वर्ल्डवाइड 11 दिनों में बंपर हुई कमाई

    वहीं बात दुनियाभर की कमाई की तो 6 फरवरी को रिलीज होने के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ कमा डाले थे। 26 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म से मेर्कस को काफी उम्मीद थी और अजित-तृषा की जोड़ी ने वो कमाल कर भी दिखाया है। 10वें दिन तक विदामुयार्ची का कुल कलेक्शन 128 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इस शानदार कमाई से, 39 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए हैं जबकि 89.85 करोड़ रुपये भारत में घरेलू स्तर से आए हैं।

    Photo Credit- X

    विदामुर्याची के बारे में...

    अगर आप फिल्म के बारे में अभी तक नहीं जानते तो बता दें कि अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई।

    Photo Credit- X

    फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    ये भी पढ़ें- Thandel Worldwide Collection Report: 'छावा' की छाप के बीच थंडेल की उंची छलांग, 100 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा