Thandel Worldwide Collection Report: 'छावा' की छाप के बीच थंडेल की उंची छलांग, 100 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की एक्टिंग ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी है। जहां एक तरफ सबका ध्यान विक्की कौशल की छावा पर चला गया था। वहीं धीरे से अभिनेता की फिल्म थंडेल ने दुनियाभर में अपनी अनोखी पहचान पा ली है। रिलीज के 10 दिनों में फिल्म ने कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर दिखाया है। आइए एक नजर मूवी की कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thandel Worldwide Collection Report: साउथ की फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा सकता है। पिछले कुछ वक्त से ऑडियंस के बीच साउथ की फिल्मों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इन्ही में से एक फिल्म है थंडेल। 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थंडेल को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ का बिजनेस के साथ इसने काफी तेज रफ्तार पकड़ी थी।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद डाकू महाराज, संक्रांतिकी वस्तून्नम, गेम चेंजर और विदामुयार्ची जैसी फिल्मों के बीच इसे अपनी पहचान बनाने में थोड़ा वक्त लगा मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टारगेट पार कर लिया है।
10 दिनों में 100 करोड़ के पार कलेक्शन
चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी थंडेल में नागा और साई लीड रोल में नजर आ रही हैं। विक्की कौशल की छावा के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहीं खोती जा रही थी। मगर नागा और साई की जोड़ी ने जो छलांग वीकेंड पर लगाई है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
Photo Credit- Instagram
थंडेल की प्रोडक्शन कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ कमा डाले हैं। फिल्म की टीम के लिए ये काफी खुशी की बात है। साथ ही फैंस लगातार फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Crazxy Trailer Out: 'तुम्बाड़' के बाद बेटी को बचाने निकले Sohum Shah, 5 करोड़ के पीछे मचाएंगे तबाही
नागा चैतन्य के करियर की सुपरहिट फिल्म
‘तंडेल’ नागा चैतन्य के करियर की पहली फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंटर किया है। इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बंगाराजू’ साल 2022 में आई थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता नागार्जुन के साथ काम किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 61.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Photo Credit- Youtube
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Bollymoviereviwez की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इस लिहाज से फिल्म पहले ही अपनी बजट निकाल चुकी है। वहीं 10वें दिन की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ कमाए हैं।
బాక్స్ ఆఫీస్ దుళ్లకొట్టేసారు..
థియేటర్స్ కి జాతర తెచ్చేసారు 💥💥#Thandel is a BLOCKBUSTER TSUNAMI ❤️🌊🔥#BlockbusterThandel crosses 𝟏𝟎𝟎 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐑𝐎𝐒𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 💥💥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/5Tlp0WMUKb#100CroresThandelJaathara pic.twitter.com/wVug1dG9X1
— Thandel (@ThandelTheMovie) February 16, 2025
करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक
नागा चैतन्य के लिए थंडेल उनके करियर की बेस्ट फिल्म बन गई है। मूवी में उनके काम को फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया है। IMDb की रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य ने 16 साल के करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम किया है। इसमें से उनकी दो फिल्में ऐसी हैं जिसने 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनियाभर में किया है। इन फिल्मों का नाम है मजिली और मनम। मजली का बजट जहां एक तरफ 25 करोड़ रुपये का था वहीं दूसरी तरफ मानम फिल्म की बात करें तो इसका बजट 30 करोड़ रुपये का थाष दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर रही थीं
ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में पड़े अमिताभ बच्चन के दामाद, फ्रॉड से लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।