Good Bad Ugly On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दिखेगा अजित कुमार का दम, इस ओटीटी पेल्टफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है मूवी
Good Bad Ugly OTT Release निर्देशक अधिक रविचंद्रन की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘गुड बैड अग्ली सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को तृषा कृष्णन और अजित कुमार की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ है जिसे ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी खुलासा हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly On OTT: साउथ सुपरस्टार अजित इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता का नया अंदाज देखने को मिलने वाला है। इस वक्त हर किसी की नजर इसके टीजर पर है। टीजर के बढ़ते व्यूज को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि फैंस अभिनेता की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
लीड रोल में नजर आ रहे अजित कुमार की गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद आप इसे ओटीटी पर कहां देख सकते है इसको लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।
ओटीटी कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
फिल्म गुड बैड अग्ली इस साल अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसके बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक पेज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अजित कुमार के फैंस यह आपके पसंदीदा को चुनने का समय है: गुड, बैड या अगली। या... तीनों क्यों नहीं? गुड बैड अग्ली, सिनेमाघरों में रिलीज के बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है! हालांकि अभी तक इसकी तारीख सामने नहीं आई है मगर इस पोस्ट से ये माना जा सकता है कि मूवी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Dabba Cartel फेम Jyothika ने साउथ फिल्ममेकर्स पर कसा तंज, बोलीं- 'सिर्फ बड़े लोगों के लिए फिल्में बनती हैं'
Photo Credit- X
कैसा था फिल्म का टीजर?
28 फरवरी को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। एक्शन-पैक टीजर की शुरुआत एक बूढ़े आदमी से होती है जो AK के आने का ऐलान करता है। इसके बाद टीजर में एक्टर तीन अलग किरदारों में नजर आते हैं। टीजर में फिर अजित कुमार कहते हैं, 'हम चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, यह दुनिया हमें बुरा बना देती है। मैं तुम्हें दिखाऊंगा।' अपने सभी लुक में अजित काफी दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। अब ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा कि फिल्म में वो किस तरह का किरदार निभा रहे। क्या उसके तीन चेहरे हैं? या ये तीन अलग लोगों की कहानी है।
Photo Credit- X
'गुड बैड अग्ली' के बारे में...
फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जी वी प्रकाश ने अपना म्यूजिक दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम और संपादन विजय वेलुकुट्टी द्वारा की गई है। फिल्म के स्टंट को सुप्रीम सुंदर और कालोइयन वोडेनिचरोव ने कोरियोग्राफ किया है। खास बात यह है कि 'गुड बैड अग्ली' को मूल रूप से पोंगल के लिए रिलीज किया जाना था, जब यह पिछले साल जून में फ्लोर पर आई थी। मगर विदामुयार्ची के कारण फिल्म को लंबा इंतजार करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।