Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dabba Cartel फेम Jyothika ने साउथ फिल्ममेकर्स पर कसा तंज, बोलीं- 'सिर्फ बड़े लोगों के लिए फिल्में बनती हैं'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 02:12 PM (IST)

    साउथ की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका इस वक्त नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डब्बा कार्टेल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। शो में उनके साथ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी नजर आ रही हैं। इस बीच ज्योतिका ने आज के तमिल सिनेमा पर तंज कसा है। एक्ट्रेस का मानना है कि साउथ के डायरेक्टर्स महिलाओं के बारे में फिल्में नहीं बनाना चाहते हैं जिसमें महिलाएं लीड में हो। 

    Hero Image
    डब्बा कार्टेल में नजर आ रहीं साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jyothika On Tamil Cinema: ज्योतिका साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस शानदार एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। इस बीच अभिनेत्री ने डब्बा कार्टेल के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान ज्योतिका ने तिमल सिनेमा में फीमेल आर्टिस्ट के घटते भागीदारी पर बात की है जिसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे होने के बाद बदल गया काम करने का तरीका?

    ज्योतिका ने मूल रूप से साउथ की फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। न्यूज18 के साथ हुई बातचीत में कहा, ये सच में साउथ में एक बड़ा सवाल है। जब मैं 28 साल की थी तब मेरे बच्चे हुए और उसके बाद मैंने बहुत अलग-अलग भूमिकाएं करना शुरू कर दिया। मुझे लगता है कि मैंने 28 साल की उम्र के बाद किसी स्टार या हीरो के साथ काम नहीं किया है। यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि तब आप अपना करियर बिल्कुल नए निर्देशकों के साथ, अपने दम पर बना रहे होते हैं। यह सब उम्र के कारक से जुड़ा हुआ है। यह और भी कठिन है क्योंकि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक और बड़ी कमी है, मैं सभी साउथ की फिल्मों की बात नहीं कर रही हूं।'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Dabba Cartel on OTT: ड्रग्स के कारोबार में डूबीं सास-बहू, ओटीटी पर कहां देखें शबाना-ज्योतिका की वेब सीरीज?

    'हमारे पास बालाचंदर जैसे निर्देशक नहीं हैं'

    अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हमारे पास उन दिनों के बालाचंदर जैसे बड़े फिल्म निर्माता या अनुभवी फिल्म निर्माता नहीं हैं, जो महिलाओं के लिए फिल्में या ऐसी कहानियां बनाते हों जहां महिलाओं को केंद्र में रखकर लिखी गयी हो। हमारे पास केवल बड़े लोग ही हैं जो बड़े लोगों के लिए फिल्में बनाते हैं। हाल के दिनों में, मुझे नहीं लगता कि हमारे पास कोई बड़ा फिल्म निर्माता है जो किसी महिला अभिनेता के लिए फिल्म बना रहा हो।''

    साथ ही अपने बात में ये भी जोड़ा कि उन्हें ये लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसकी हममें सच में कमी है। वह बजट को लेकर काफी लिमिटेड हैं। यह एक बड़ी चुनौती है, एक तो उम्र है और दूसरा एक महिला के नजरिए से अनुभवी फिल्म निर्माताओं की कहानी है। एक्ट्रेस को लगता है कि साउथ में एक महिला की यात्रा बेहद कठिन है क्योंकि यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे वह अकेले लड़ रही है।

    Photo Credit- X

    डब्बा कार्टेल के बारे में...

    डब्बा कार्टेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है। यह 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। मात्र एक दिन के अंदर ही इसने सभी सीरीज को पीछे करके टॉप ट्रेंडिंग में पहले पायदान पर जगह बना ली है। सात एपिसोड वाली डब्बा कार्टेल सीरीज को आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं। शबाना आजमी के अलावा लीड रोल में ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, निमिशा सजायन, जिशू सेनगुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार हैं।

    ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: पैपराजी से छिपकर जाया करतीं थीं थेरेपी सेशन, बोलीं- 'मैंने किसी को नहीं बताया...'