Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Bad Ugly Day 4 Collection: 'जाट' की हुंकार का भी अजित कुमार पर नहीं पड़ा असर, चौथे दिन बटोरे इतने करोड़

    साउथ के जाने-माने एक्टर Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई से गर्दा उड़ा रही है। महज चार दिन में ही फिल्म ने कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं पहले वीकेंड पर अजित और तृषा कृष्णन की मूवी ने क्या नया कारनामा कर दिखाया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    संडे को 'गुड बैड अग्ली' का धुआंधार कलेक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Collection Day 4: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री मारी और तभी से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है। अब चार दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंचकर तहलका मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक तमिल-तेलुगु बाय-लिंगुअल फिल्म है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज के पहले दिन फिल्म ने देशभर में 29.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन थोड़ा गिरा था और फिल्म ने 15 करोड़ रुपए जुटाए थे। तीसरे दिन फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और 19.75 करोड़ का कारोबार किया।

    चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अब चौथे दिन की भी शुरुआती रिपोर्ट सामने आ चुकी है। फिल्म ने चौथे दिन 20.50 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव की संभावना है। इस तरह 'गुड बैड अग्ली' का चार दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं दुनियाभर में भी मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है। bollymoviereviewz.com के अनुसार अजित कुमार की फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 147.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 3 Collection: अजित कुमार का नहीं कोई मुकाबला, तीसरे दिन ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

    गुड बैड अग्ली की कहानी और कास्ट

    'गुड बैड अग्ली' एक मसाला एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें अजित कुमार (Ajith Kumar) एक रिटायर्ड गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और धांसू एक्शन सीन्स फैंस को दीवाना बना रहे हैं। अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) के निर्देशन बनीं इस फिल्म को अजित के फैंस के लिए खास तोहफे की तरह तैयार किया गया है। अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), अर्जुन दास (Arjun Das), योगी बाबू (Yogi Babu), और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी हैं, जो कहानी पर चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं।

    Photo Credit- X

    जाट के लिए मुसीबत बने अजित कुमार

    सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन वीकेंड होने की वजह से काफी तेजी से बढ़ा है मगर अब भी ये गुड बैट अग्ली से काफी पीछे चल रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने खबर लिखे जाने तक चौथे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया है जो अजित कुमार की फिल्म की कमाई से काफी कम है। वहीं जाट की कुल कमाई 40.25 करोड़ है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि मूवी उतनी कमाई नहीं कर पा रही है जिसकी मेकर्स ने उम्मीद की थी। 

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: फायर निकली अजीत कुमार की फिल्म! विदेशों में ‘जाट’ को चटाई धूल